छत्तीसगढ़रायगढ़

पानी मीटर चुराने वाले दो चोर के साथ खरीदार कबाड़ी गिरफ्तार

रायगढ़ । शहर में अमृत मिशन योजना के तहत लगाये गये पानी मीटर चुरानेवाले दो चोर और एक कबाड़ीवाले को पुलिस के गिरफ्तार किया है। आरोपियों के निशानदेही पर कबाड़ी के पास से चोरी के 21 जल मीटर बरामद किया गया है।

दरअसल शहर में अमृत मिशन योजना अंतर्गत विभिन्न वार्डों में घरों और दुकानों के बाहर जल मीटर कनेक्शन लगाया गया है। मीटर में पीतल के सामान लगे होने के कारण पिछले कुछ दिनों से जल मीटर चोरी की शिकायतें आ रही थी। थाना कोतवाली में 25 अप्रैल को पैलेस रोड स्थित गणगौर स्वीट्स के संचालक मनीष अग्रवाल ने उनके घर के बाहर नगर निगम ने अमृत मिशन योजना के तहत लगाये गये जल मीटर को 13 अप्रैल की रात अज्ञात चोर के चोरी कर लिया जिसके खिलाफ पार्थी के अज्ञान चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा।

इसी बीच नया गंज, कोष्टापारा क्षेत्र में भी पानी मीटर चोरी की शिकायतें आई मीडिया में भी जल मीटर चोरी की खबरों को प्रमुख्ता से प्रकाशित किया गया जिस पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना ने जल मीटर चोरी कि घटना को गंभीरता से लेकर अज्ञात चोरों कि पतासाजी कर प्रभावी कार्रवाई के का निर्देश दिया।

मामले में थाना प्रभारी ने अपने मुखबिर और स्टाफ को जल मीटर चोरी की पतासाजी के संबंध में मुखबिरों को सक्रिय कर जानकारी लेने और नगर निगम से भी मीटर चोरी के संबंध में जानकारी प्राप्त करने का निर्देश दिया।

पुलिस को नगर निगम रायगढ़ में 21 आवेदन मीटर चोरी के संबंध में प्राप्त होने की जानकारी मिली। कोतवाली पुलिस ने आवेदकों से संपर्क कर उन स्थानों के सीसीटीवी फुटेज चेक कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी कि इसी बीच दिनांक 15 मई के सुबह मुखबिर मिली कि पानी मीटर चोरी करते हुए जुटमिल क्षेत्र के दो लड़को को देखना और पहचाना बताया है।

जिस पर थाना प्रभारी ने अपने स्टाफ को दोनों संदेहियों को हिरासत में लेकर थाना लाने निर्देशित किये। स्टाफ ने दोनों संदेही विनोद सारथी निवासी चमड़ा गोदाम जूटमिल और छबि सारथी बजरंगडिपा जूटमिल को थाना लाकर पूछताछ किया। पूछताछ ने उन्होंने शहर के कई स्थान जिसमें जिला अस्पताल के सामने, इतवारी बाजार, नया गंज, गांधी गंज, बीडपारा आदि स्थानों से जल मीटर चोरी कर छातामुड़ा बाईपास रोड पर कबाड़ी अभिषेक कुमार सिंह के यहां बेचना बताए और कबाड़ीने अभी तक पैसा नहीं देना बताएं।

जिस पर कोतवाली पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर कबाड़ी दुकान पहुंची,जहां अभिषेक कुमार सिंह से पूछताछ कर आरोपियों के मेमोरेंडम पर अमृत मिशन योजना जल मीटर का 21 कैप, 21 नग पीतल के कैप तथा अंदर लगा तांबा का कटोरी नुमा सामान, मीटर पाइप आदि बरामद किया। आरोपी विनोद सारथी पिता संतोष सारथी,छबि सारथी पिता जोहार सारथी और अभिषेक सिंह पिता गुड्डन सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड भेजा दिया गया है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!