मेरिट में आए मेघावी विद्यार्थियों एवं उनके परिजनों का जन चौपाल में किया गया सम्मान,थाना प्रभारी दिए शुभकामनाएं….
रायगढ़। पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर लैलूंगा एवं तमनार पुलिस द्वारा उनके क्षेत्र से मेरिट में आए विद्यार्थियों के गांव जाकर थाना प्रभारियों द्वारा छात्रों एवं उनके परिजनों का सम्मान कर छात्रों को आगे की पढ़ाई के लिए शुभकामनाएं दिया गया ।
चौपाल में मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान का उद्देश्य था कि मेरिट में आए प्रतिभावान छात्रों को देखकर अन्य छात्र छात्राएं भी शिक्षा के प्रति प्रेरित हो । इसी तारतम्य में थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक प्रवीण कुमार मिंज एवं थाना प्रभारी तमनार उपनिरीक्षक जी.पी. बंजारे अपने स्टाफ के साथ क्षेत्र के मेरिट में आए छात्रों के गांव, निवास स्थान जाकर चौपाल लगाकर उनके परिजनों तथा उन्हें सम्मानित किया गया, थाना प्रभारियों द्वारा बच्चों को मिठाई पैकेट व गिफ्ट दिए ।
इस दौरान उपस्थित अन्य बच्चों एवं उनके परिजनों को कहा गया कि घर परिवार में अच्छा माहौल रखे घर परिवार के गार्जियन नशे से दूर रहें व बच्चों को अच्छी शिक्षा दें ।
बच्चों को भी शिक्षा के प्रति प्रेरित किया गया कि वे मेरिट में आए छात्रों जैसे पढ़ाई में रुचि लेकर अच्छे परीक्षा में अच्छे अंक अर्जित कर माता-पिता और अपने समाज को गौरवान्वित करें ।