चिंतन शिविर के अंतिम दिन कई अहम फैसलों पर लग सकती है मुहर…
उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर में चल रहे कांग्रेस के चिंतन शिविर का आज तीसरा और आखिरी दिन है। कांग्रेस कार्य समिति (CWC) 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी के रोडमैप के साथ एक घोषणा तैयार करने के लिए छह समितियों द्वारा दी गई सिफारिशों पर विचार करेगी। नौ साल के अंतराल के बाद आयोजित चिंतन शिविर में लगभग 430 नेताओं ने भाग लिया और एक ‘छह मसौदा प्रस्ताव’ तैयार किया, जिसे चर्चा के लिए गठित छह समितियों के लिए नियुक्त छह संयोजकों द्वारा कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को प्रस्तुत किया गया है।
इस शिविर के में जहां एक तरफ राहुल गांधी को पूर्णकालिक अध्यक्ष बनने और कंसिस्टेन्ट लीडर बनने की सलाह दी गई है वहीं ये प्रस्ताव भी रखा गया है कि राहुल गांधी अध्यक्ष पद संभालने के बाद भारत यात्रा निकालें और देश भर की आम जनता से सीधा संवाद करें। मगर क्या राहुल गांधी अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ेंगे, क्योंकि वो दोबारा अध्यक्ष तभी बन सकते हैं जब वो सितंबर में होने वाले अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ें और जीतें। इस बीच कुछ नेताओं ने ये प्रस्ताव भी दिया है कि अगर राहुल अध्यक्ष नहीं हीं बनते हैं तो प्रियंका गांधी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए।
रिपोर्ट्स के मुताबिक सीडब्ल्यूसी कुछ चौंकाने वाले फैसले ले सकती है, क्योंकि सोनिया गांधी ने साफ तौर पर कहा है कि पार्टी को सुधारों की सख्त जरूरत है और इसके काम करने के तरीके में बदलाव की जरूरत है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि पार्टी ने नेताओं को बहुत कुछ दिया है और यह पार्टी को चुकाने का समय है।