रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक, निगम महापौर जानकी काटजू और जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल रहे उपस्थित
नन्देली। खरसिया विधायक एवं उच्च शिक्शा मंत्री उमेश पटेल दिनांक 03 जुलाई 2020 को अंचल के बहुप्रतिक्शित मांग कोतरा रोड़ ओव्हरब्रिज निर्माण कार्य का औपचारिक शुभारंभ नगर विधायक प्रकाश नायक और नगर निगम रायगढ़ के महापौर श्रीमती जानकी काटजू के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। ज्ञात हो कि कोतरा रोड़ ओव्हरब्रिज का मांग अंचल में बहुंत लंबे समय से किया जा रहा था जो स्वीकृत हो गया था, परंतु कुछ तकनीकी कारण से औपचारिक रूप से प्रारंभ नहीं हो पा रहा था जिसको मंत्री उमेश पटेल एवं साथी जनप्रतिनिधियों द्वारा लगातार प्रयास कर अधिकारियों को तकनीकी कारणों को शिघ्र दुर करने हेतु दिशा-निर्देश दिया जाता रहा, अंततः आज दिनांक 03 जुलाई 2020 को मंत्री उमेश पटेल विधायक प्रकाश नायक एवं नगर निगम महापौर जानकी काटजू की उपस्थिति में सुखद रूप से शुभारंभ किया गया। कोतरा रोड़ ओव्हरब्रिज निर्माण से अंचल के लोगों को रायगढ़ आवागमन करने में बहुंत ही सहुलियत होगा और आने-जाने में समय का भी बचत होगा।
रेलवे क्राॅसिंग होने के कारण रेल आने -जाने से फाटक बंद होने पर लंबे समय इंतजार करना पड़ता है और गाड़ियों का लाईन लग जाता है। इस ओव्हरब्रिज के बन जाने से यह आवागमन में होने वाली समस्या समाप्त हो जायेगा और आम जनता को सीधा लाभ मिलेगा। सभी जनप्रतिनिधियों ने सेतु विभाग के अधिकारियों को शिघ्र ही नियत समय में निर्माण कार्य को पूर्ण करने हेतु दिशा-निर्देश दिये हैं। उक्त अवसर पर मंत्री उमेश पटेल, विधायक प्रकाश नायक, महापौर जानकी काटजू, जिला पंचायत अध्यक्श निराकार पटेल, सरपंच कोसमनारा श्रीमती राधा हंसराम सिदार, जनपद सदस्य क्शेत्र कलमी लक्श्मीन चैहान सहित सेतु विभाग के आला अधिकारी के साथ आस-पास के जनप्रतिनिधि सिमित संख्या में उपस्थित रहे।