कोरोना वारियर्स का किया गया सम्मान
अमित अध्यक्ष,दुर्गेश सचिव वही डॉ हितेश को मिली कोशाध्यक्ष की जिम्मेदारी
सन्टी सोनी@खरसिया- लायंस क्लब खरसिया का शपथ ग्रहण समारोह रायगढ़ रोड पंचमुखी मंदिर के सामने होटल राजमंदिर इन के वेंकट हाल में रखा गया था जिसमे सत्र 2022-23 की नवीन कार्यकारिणी को पूर्व गवर्नर पूर्व मल्टीपल कौंसिल चेयरमैन ला.जयप्रकाश जी अग्रवाल के मुख्यातिथ्य में पूर्व गवर्नर पूर्व मल्टीपल कौंसिल चेयरमैन ला.राजेन्द्र तिवारी जी ने जानदार शानदार ढंग से शपथ दिलाई।
उक्त अवसर पर वैश्विक महामारी कोविड-19 के संकट काल मे मानवता को बचाने के लिए किए गए कार्यो के लिए नगरपालिका परिषद(गौ चारा, मूलभूत सुविधाओं का परिपालन), हेल्पिंग हैंड्स(गौ सेवा,ब्ल्ड डोनेशन,प्लाज्मा डोनेशन राशन सामग्री),रोटरी क्लब (भोजन व राशन सामग्री),चुलबुली ग्रुप
(निःशुल्क आक्सीजन सिलेंडर वितरण),मारवाड़ी युवा मंच(निःशुल्क आक्सीजन सिलेंडर वितरण),बाबा के बंदे(राशन वितरण),रंजीत ठाकुर (निःसहाय लोगो को भोजन),
राकेश केशरवानी(गौसेवा)के साथ साथ अपने परिवार की चिंता किये बगैर जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभा कर 24 घण्टे मरीजो की सेवा करने वाले डॉ दिलेश्वर पटेल,एवँ कोविड महामारी की रोकथाम हेतु भारत सरकार द्वारा घोषित किए गए लॉकडाउन का अथक परिश्रम कर अपनी टीम के साथ पालन करवाने वाले तत्कालीन चौकी प्रभारी नंदकिशोर गौतम एवँ उनकी टीम को शाल श्रीफल देकर कोरोना योद्धा सम्मानपत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवशर पर सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यअतिथि ला.जयप्रकाश जी अग्रवाल ने परमानेंट एक्टिविटी में जोर देते हुए नगर में एक व्यवस्थित गार्डन बनाने एवँ पानी प्याऊ प्रारम्भ करने की बात कही।वही शपथ अधिकारी ला.राजेन्द्र तिवारी जी ने नवीन कार्यकारणी को बधाई देते हुए पूरे जोश के साथ सेवा के कार्य सम्पादित करने का आव्हान किया।
सभा को नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील शर्मा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि लायंस क्लब को जब भी जैसी भी जरूरत होगी हम हमेशा करने तैयार है।सभा को नवनियुक्त अध्यक्ष ला. अमित अग्रवाल(राज)ने लायनिजम के मुख्य उद्देश्य we sarve को आगे बढ़ाते हुए अपने सामर्थ्य अनुसार सेवा कार्य करते रहने का वचन दिलाया,ला.अमित ने क्लब के सदस्यों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपने मुझ पर जो विश्वास व्यक्त किया है उस पर खरा उतरने का हर सम्भव प्रयास करूंगा।ला.अमित ने सम्मान समारोह छूटी हुई कुछ संस्थाओं को भविष्य के कार्यक्रम में सम्मानित करने की बात भी कही।कार्यक्रम का संचालन ला.अनिल अग्रवाल ने किया। समारोह में ला.रमेश कबुलपुरिया,ला.अशोक दादूदयाल,ला.ऋषि अग्रवाल, ला.सत्येंद्र गवेल, ला.रामनारायण सोनी सन्टी,ला.मुकेश गृहणी, ला.सुन्दरमल चंदवानी,ला. हितेश गवेल,ला.दुर्गेश ठक्कर,ला.अविनाश गर्ग, लियो अखिल गर्ग, लियो साकेत अग्रवाल, लियो शुभम गर्ग,लियो यश बंशल, लियो राहुल डनसेना,लियो मनीष गर्ग,लियो अमन मित्तल,लियो संस्कार गोयल,लियो तरुण अग्रवाल,लियो यश मंत्री, लियो आयुष टी आर,लियो सुयश अग्रवाल,लियो हर्षित अग्रवाल,लियो योगेश अग्रवाल सहित लायंस रायगढ़ मिड टाउन,लायंस क्लब रायगढ़ सिटी,लायंस क्लब छाल ब्लैक डायमंड, एवँ नगर के गणमान्य नागरिक का गौरवपूर्ण उपस्थिति रहा…