गिरफ्तार आरोपी किसी पार्टी या समूह का सदस्य नहीं, घर वाले व मोहल्ले वाले बताये आरोपी की मानसिक स्थिती खराब आरोपी सोनू माली बताया पूर्व में राजमहल में आना जाना कर चूका है, पहले भी जा चुका था महल की छत पर….
वहीं ओएसडी (पुलिस) श्री राजेश कुकरेजा द्वारा एसडीओपी सारंगढ़ प्रभात कुमार पटेल एवं थाना प्रभारी सारंगढ़ विवेक पाटले को अज्ञात आरोपी की पतासाजी व कार्रवाई के संबंध में मार्गदर्शन दिया गया । मामले की तफ्तीश के लिए तत्काल सारंगढ़ पुलिस द्वारा स्निफर डॉग बुलाकर डॉग को ट्रेस कराया गया तथा सारंगढ़ एवं आसपास क्षेत्र में सक्रिय पुलिस के सहयोगियों से पूछताछ कर जानकारी जुटाई जा रही थी तथा संदिग्ध व्यक्तियों की धरपकड़ शुरू कर उनसे पूछताछ किया गया । इस पर कोई विशेष जानकारी पुलिस के हाथ नहीं आया । एक ओर पुलिस अपने सूचना तंत्र के जरिए मामले से जुड़े आरोपी की जानकारी जुटाई जा रही थी तभी थाना प्रभारी सारंगढ़ टीआई विवेक पाटले को उनके सूत्रों से मोनू माली निवासी सारंगढ़ द्वारा झंडा को 07/05/2022 के रात्रि निकालने की जानकारी मिली जिस पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल मोनू माली को बरमकेला से हिरासत में लिया गया । हिरासत में लिये गये आरोपी के संबंध में पुलिस टीम द्वारा जानकारी लेने पर आरोपी मोनू माली को जानने वालों ने बताया कि मोनू माली कुछ दिनों से जादू-टोना जैसी बातें कर रहा है, हर समय नशे में रहता है । उसके घरवाले बताएं कि कुछ समय से मोनू माली की मानसिक स्थिाति ठीक नहीं है ।
स्वयं आरोपी मोनू माली ने बताया कि वह पूर्व में भी महल आना-जाना करता रहा है कई बार छत पर चढ़ा भी है । वह किसी पार्टी व समूह से जुड़ा नहीं है । घरवाले उसे ईलाज के लिए बरमकेला और वहां से ओडिशा ले जाने वाले थे । साथ ही घटना कार्य के संबंध में आरोपी मोनू माली ने बताया कि दिनांक 07/05/2022 को वह अकेले महल के अंदर जाकर बिना सोचे समझे नायलोंन रस्सी के सहारे झंडे को निकालकर उसकी जगह मंदिर से चोरी किया हुआ एक अन्य झंडा बड़ी आसानी से लगा दिया और वापस महल के सीढी से उतरकर निकला, इस दौरान उसे राजपरिवार की युवती देखी और पूछताछ की जिसे वह अपना नाम भी बताया उसके बाद पकड़े जाने के डर से झंडे को जला दिया । पुलिस ने आरोपी मोनू माली पिता विजय माली 22 वर्ष निवासी फूलझरियापारा सारंगढ़ थाना सारंगढ़ के मेमोरेंडम में झंडा का जला हुआ हिस्सा व नायलोंन रस्सी जला टुकड़ा बरामद किया गया है । घटना के संबंध में दिनांक 08/05/2022 को गिरीविलाश पैलेस के नाजिर भगत कटकवार द्वारा ध्वज चोरी का रिपोर्ट दर्ज कराया गया है, जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 218/2022 धारा 457, 380 IPC का अपराध पंजीबद्ध किया गया है । मामले में आरोपी मोनू माली को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।