छत्तीसगढ़
सड़क हादसे में शिक्षक की मौत…घर लौट रहे शिक्षक को ट्रक ने रौंदा…
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को मस्तूरी के भनेसर निवासी शिक्षक अनूप कुमार किसी काम से मस्तूरी आये थे। शाम में काम निपटाकर अपने घर वापस लौट रहे थे। इस दौरान जयरामनगर रोड में शिव पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि शिक्षक बाइक से गिरकर ट्रक के पहिये के नीचे आ गए। इस दर्दनाक हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की खबर के बाद मौके पर मस्तूरी पुलिस पहुंची और मामले की जानकारी उनके परिजनों को दी।
इस घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। वहीं इस हादसे की सूचना के बाद शिक्षक के परिजनों में मातम पसरा हुआ है।