
सारंगढ। सारंगढ़ को अलग जिले की शक्ल देने के लिए अफसरों की मेहनत शुरू हो चुकी है। ओएसडी की नियुक्ति के बाद अब अस्थाई कार्यालय के लिए भी आदेश जारी कर दिया गया है।
राज्य सरकार ने सारंगढ़-बिलाईगढ़ को अलग जिला बनाने की घोषणा की थी। इसके बाद बरमकेला और सरिया के निवासियों ने विरोध किया था लेकिन कोई असर नहीं पड़ा। हाई कोर्ट में भी अपील की गई थी। आपत्तियों के निराकरण के साथ सरकार ने ओएसडी नियुक्त कर दिया है। अब सारंगढ़ में अस्थाई जिला कार्यालय स्थापित करने का आदेश दिया गया है। कलेक्टर रायगढ़ ने सारंगढ़ के मवेशी बाजार के पास स्थित मंगल भवन को जिला कार्यालय संचालन के लिए आवंटित किया है। अस्थााई रूप से यहां जिला कार्यालय लगेगा।



