छत्तीसगढ़देश /विदेशरायगढ़विविध खबरें

ब्रजराजगर वासियों के सब्र का टूटा बांध, अपनी मांगों को लेकर रोक दी देश की Life Line यात्री हलाकान…

रायगढ़। ब्रजराजनगर के लोगो ने आज ऐतिहासिक कदम उठाते हुए ब्रजराजनगर सीनियर सिटीजन कमेटी के बैनर तले स्टेशन में सुबह 6 बजे से रेल रोको आंदोलन का आगाज विभिन्न ट्रेनों के ठहराव को लेकर शुरू कर दिया है जो भी तक चल रहा है। इस आंदोलन का व्यापक असर देखने को मिल रहा है कई ट्रेनें पीछे के स्टेशनों में जस की तस स्थानों पर खड़ी हो गई है । ब्रजराजनगर के लोगो के सब्र का बांध आज उस समय फूट पड़ा जब कोरोना काल के पहले यहां मेल, अहमदाबाद, उत्कल, जोधपुर पूरी, एलटीटीपुरी जैसी ट्रेनें रुकती थी और यहाँ के स्थानीय लोगो का सीधा जुड़ाव ओड़िसा की भूमि और छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान जैसे प्रदेशो में रहने वाले अपनो और रिश्तेदारों के अलावे व्यापार से भी जुड़ा है।

यहाँ के स्थानीय लोग रायगढ, खरसिया, चाम्पा, कोरबा, बिलासपुर, राजधानी रायपुर, दुर्ग,राजनंदगांव, गोंदिया, नागपुर, मुम्बई पेंड्रा, अनूपुपुर , शहडोल, उमरिया,जबलपुर कटनी, दिल्ली जैसे शहरों के लिए रोजाना इन ट्रेनों से सफर करते है। कोरोना काल के खत्म होने के बावजूद इन ट्रेनों का ठहराव बंद कर दिया गया जिसे ब्रजराजनगर के स्थानीय लोगो की समस्याओं को सुनने वाला कोई नहीं था। कई बार रेल्वे के उच्चाधिकारियों को पत्र व्यवहार कर ध्यान आकर्षित किया गया लेकिन ब्रजराजनगर नगर में रुकने वाली ट्रेनों का ठहराव बंद रख कर लोगो मे रेल्वे प्रशासन के प्रति गुस्सा और बढ़ गया जिसका परिणाम है कि पिछले सात घँटे से इस रूट पर यातायात बुरी तरह से ठप्प पड़ा है ।

मेल, अहमदाबाद,पूरी जोधपुर उत्कल, पूरी एलटीटी, ट्रेनों के ठहराव को लेकर सुबह 6 बजे से ब्रजराजनगर सिटीजन कमेटी के बैनर तले डेढ़ हजार से अधिक लोगो ने किया है रेल रोको आंदोलन अभी तक आजाद हिंद सुपरफास्ट, ईब और अहमदाबाद झारसुगड़ा और अहमदाबाद हावड़ा खड़ी है। बेलपहाड़ स्टेशन में ट्रेनों में बैठे यात्री हो रहे है। ट्रेनों की आवाजाही है सात घँटे से बंद है। हर कोई परेशान व हलाकान बैठा है। रेल्वे के सीनियर डीसीएम और आरपीएफ के वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त ऋषि कुमार शुक्ला सुरक्षा को लेकर बिलासपुर रायगढ,ब्रजराजनगर के आरपीएफ के अधिकारियों जवानों के साथ ब्रजराजनगर में डटे हुए है । जोन मुख्यालय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को रायपुर के रास्ते टिटलागढ़ होते गन्तव्य के लिए रवाना करने आदेश जारी किए गए है।

इधर बिलासपुर से मंडल सुरक्षा आयुक्त ऋषि कुमार शुक्ला ने बताया कि यहाँ स्थिति बहुत अच्छी है स्थानीय लोग शान्ति पूर्वक आंदोलन कर रहे है उनकी ट्रेनों के ठहराव को लेकर मांगे है वे रेल्वे के अधिकारियों से चर्चा कर रहे है, साथ ही स्थानीय प्रशासन से भी मदद ली जा रही है। लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति पूरी तरह कन्ट्रोल में है। हालांकि अप्रिय स्थिति न हो इस पर हमारी नजर है। वही मिली जानकारी के अनुसार ब्रजराजनगर के लोगो की आज रेल रोको आंदोलन शुरू होने के पूर्व कल ही रेल्वे प्रशासन ने उत्कल एक्सप्रेस के ठहराव की घोषणा कर दी है ।

मेल, अहमदाबाद,और अन्य ट्रेनों के ठहराव को लेकर रेल रोको आंदोलन अभी भी जारी है। स्थानीय लोगो ने बताया कि उन्होंने एक ही बात कही की ट्रेनों का ठहराव नहीं हुआ तभी तो आज हमारे सब्र का बांध टूट पड़ा तभी लोग आज रेल्वे ट्रैक में अपनी दुकानों को बंद कर के बैठे है । बहराल ब्रजराजनगर नगर में पिछले सात घँटे से लोग रेल्वे ट्रेक में टेंट लगाकर आंदोलन अपनी मांगों को पूर्ण करने के लिए बैठे हुए है उधर रेल यातायात ठप्प होने से आजाद हिंद सुपरफास्ट ट्रेन ईब स्टेशन में खड़ी है तो रात वाली अहमदाबाद बेलपहाड़ में खड़ी है हावड़ा रुट से आने वाली अहमदाबाद झारसुगड़ा स्टेशन में तो भोपाल से हावड़ा के मध्य चलने वाली हमसफ़र सुपरफास्ट रायगढ में खड़ी है साउथ बिहार को बिलासपुर में खड़ा किया गया है।

पूरी-कुर्ला-पूरी एक्सप्रेस का ब्रजराजनगर स्टेशन में ठहराव की सुविधा

रेलवे प्रशासन द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली 22866/22865 पूरी – कुर्ला- पूरी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे , बिलासपुर रेल मण्डल के ब्रजराजनगर रेलवे स्टेशन में दिनांक 05 मई 2022 से ठहराव की सुविधा प्रदान की जा रही है । दिनांक 10 मई को पूरी से चलने वाली 22866 पूरी – कुर्ला एक्सप्रेस ट्रेन ब्रजराजनगर स्टेशन मे 14.10 बजे पहुचकर 14.12 बजे रवाना होगी । इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी दिनांक 05 मई को कुर्ला से चलने वाली 22865 कुर्ला- पूरी उत्कल ट्रेन ब्रजराजनगर स्टेशन में 23.10 बजे पहुचकर 23.12 बजे रवाना होगी।

पूरी योगनगरी- पूरी उत्कल एक्सप्रेस का ब्रजराजनगर स्टेशन में ठहराव की सुविधा

रेलवे प्रशासन द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली 18477/18478 पूरी – योगनगरी – पूरी उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे , बिलासपुर रेल मण्डल के ब्रजराजनगर रेलवे स्टेशन में दिनांक 04 मई 2022 से ठहराव की सुविधा प्रदान की जा रही है । दिनांक 04 मई को पूरी से चलने वाली 18477 पूरी – योगनगरी उत्कल ट्रेन ब्रजराजनगर स्टेशन मे 11.00 बजे पहुचकर 11.02 बजे रवाना होगी । इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी दिनांक 05 मई को योगनगरी से चलने वा 18478 योगनगरी – पूरी उत्कल ट्रेन ब्रजराजनगर स्टेशन मे 12.40 बजे पहुचकर 12.42 बजे रवाना होगी।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!