
जांजगीर चांपा । जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र के रोंगदा गांव से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है।
जांजगीर पुलिस की टीम पहुंची रोकदा गाँव,जिस दुकान से शराब खरीदी थी उस दुकान की कर रहे है जाँच गाँव के बीच दुर्गा मंदिर चौंक के पास स्थित है किराना दुकान,

शराब बेचने वाले को पुलिस ने लिया हिरासत में लिए जाने की उड़ती खबर हर प्रसाद पर अवैध शराब बेचने का आरोप,नवागढ़ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तीनो का किया गया पोस्ट मार्टम,रोकदा गाँव में पुलिस तैनात,छावनी में तब्दील हुआ रोकदा गाँव,मृतक नन्द लाल कश्यप अपने परिवार का एकलौता था,फ़ौज में था जवान,नन्दलाल के जीजा सतीश की भी हुई है मौत,गाँव का ही रहने वाला परस राम साहू भी हुआ मौत,

गांव में देशी शराब पीने से 03 लोगों की मौत हो गई । जानकारी के अनुसार शराब पीने के बाद तीनों बेहोश हो गए । उन्हें अस्पताल ले जाया गया ,जहां डॉक्टर ने जांच के पश्चात उन्हें मृत घोषित कर दिया । गौरतलब है कि मृतकों में सेना का एक जवान भी शामिल है ।
पीएम रिपोर्ट उपरांत ही मृत्यु के वास्तविक कारण पता चल पाएगा