छत्तीसगढ़
कलेक्टर के निर्देश पर गड्ढे पर बेरिकेडिंग लगाकर पाटने की कार्यवाही शुरू…

जांजगीर-चाम्पा कलेक्टर शुक्ला के निर्देश पर ग्राम पिहरीद में राहुल साहू के रेस्क्यु के लिए खोदे गए गड्ढे को सुरक्षा की दृष्टि से बेरिकेडिंग कर दी गई है। यहां पुलिस की ड्यूटी लगाकर यहां आने से लोगों को रोका जा रहा है। किसी तरह की दुर्घटनाएं न हो इसके लिए सुरक्षा के साथ आमनागरिकों को यहां आने जाने पर रोक लगाई गई है। कलेक्टर ने गड्ढे के चारों तरफ बेरिकेडिंग लगाकर गड्ढे को पाटने के निर्देश दिया है। कलेक्टर के निर्देश पर यहाँ बेरिकेडिंग की गई है।




