छत्तीसगढ़रायगढ़

लैलूंगा के जंगल में दो वीभत्स लाश मिलने की गुत्थी सुलझाने में उलझी पुलिस

  • एक की हत्याकर जलाने की आशंका तो दूसरी की मौत हुई लकड़ी कटाई के दौरान, पीएम रिपोर्ट से होगा खुलासा

रायगढ़। लैलूंगा क्षेत्र के जंगल में 2 अलग-अलग वीभत्स लाश मिलने का मामला प्रकाश में आया है। चूंकि, दोनों लाशों की शिनाख्त नहीं हुई, इसलिए पुलिस उलझी है। आशंका है कि कत्ल के बाद एक को जलाया गया है तो लकड़ी काटने के दौरान दूसरे की भी जान चली गई। ऐसे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।इस संबंध में उपनिरीक्षक बीएस पैकरा ने बताया कि मंगलवार सुबह लैलूंगा से 20 किलोमीटर दूर ग्राम पोकडेगा से लगे जंगल में गए ग्रामीणों के होश उस वक्त फाख्ते हो गए, जब उन्होंने निर्जन स्थल में एक ऐसी लाश देखी जो अधजली थी।

फिर क्या, बदहवास ग्रामीणों ने गांव लौटकर लोगों को इसकी सूचना दी, तब कहीं जाकर इसकी भनक पुलिस को लगी। ग्रामीणों के साथ वर्दीधारी जंगल भीतर गए तो देखा कि लगभग 25 से 30 साल का मृतक पीले रंग का टी-शर्ट पहना था और उसका चेहरा पूरी तरह जल चुका था। पुलिस ने लोगों से पूछताछ भी की, मगर मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई। अलबत्ता, पुलिस ने घटना स्थल का बारीकी का निरीक्षण किया तो प्रथम दृष्ट्या प्रतीत हुआ कि युवक की हत्या के बाद कातिल ने गुनाह छिपाने की कवायद में उसे जलाते हुए जंगल में फेका है। यही वजह है कि शव की पहचान नहीं होने के कारण पुलिस ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए उसे अस्पताल भेजा है।

पोकडेगा जंगल में लावारिस लाश की अनसुलझी गुत्थी को सुलझाने पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुटी थी कि दोपहर लैलूंगा से 25 किलोमीटर दूर ग्राम बैस्कीमुड़ा के जंगल में भी सन्दिग्ध हालत में एक और शव मिलने की खबर आई। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो देखा कि हाफ पैंट-कमीज पहने मृतक का चेहरा सड़-गल चुका था और उसका शरीर काला हो गया था। यही नहीं, शव के गुप्तांग में कुल्हाड़ी से चीरा हुआ लकड़ी भी पड़ा था। वर्दीधारियों ने आसपास के लोगों से पूछताछ की तो इतना ही पता चल सका कि मृतक लकड़ी काटते हुए जंगल में ही रहता था। लाश की स्थिति को देख लग रहा है कि 10 से 15 रोज पहले ही उसकी मौत हो चुकी है। नतीजतन, पुलिस ने उसे भी अस्पताल भेजवाया, ताकि पोस्टमार्टम हो सके। बहरहाल, एक ही रोज जंगल में 2 तरह की संदिग्ध लाश की बरामदगी के मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया है। मृतकों की शिनाख्ती नहीं होने से पुलिस विवेचना में दिक्कत भी झेल रही है। दोहरा मर्ग कायम करने वाली लैलूंगा पुलिस अब उनके पीएम रिपोर्ट आने की राह ताक रही है, ताकि उनकी मृत्यु के पीछे का राज खुल सके।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!