
इस संबंध में रायगढ आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी उपनिरीक्षक देवेंद्र शास्त्री ने बताया कि प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त श्री ए एन सिन्हा के निर्देशन में एवं वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री ऋषि कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन में शुक्रवार को पोस्ट में पदस्थ समस्त अधिकारी कर्मचारियों की टीम बनाकर कर रेल्वे क्षेत्र में अनाधिकृत रूप से प्रवेश करते पांच लोगों ,गंदगी फैलाते चार लोग, और अवैध वेंडर चार लोग कुल 13 लोगो को पकड़कर पोस्ट लाया गया जिनके विरुद्ध क्रमशः रेल अधिनियम की धारा 147,144,145 के तहत अपराध कायम किया। रायगढ आरपीएफ की इस कार्यवाही से रेल्वे स्टेशन क्षेत्र में लोगो मे हड़कंप व्याप्त हो गया है। आरपीएफ की ये कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।




