धरमजयगढ़ । कल दिनांक 08.12.2020 को गुम बालिका की पतासाजी में रवाना हुई धरमजयगढ़ की पुलिस बैंगलोर से तथा सारंगढ़ की पुलिस रायपुर से गुम बालिका को लाकर दस्तयाब किया गया है । सारंगढ़ थाना क्षेत्र से लापता हुई बालिका के पिता द्वारा दिनांक 06.12.2020 को थाना सारंगढ़ में नाबालिग बालिका के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराने पर अप.क्र. 778/2020 धारा 363 IPC पंजीबद्ध कर अपहृत/गुम बालिका को दो दिनों सारंगढ़ पुलिस द्वारा रायपुर जाकर दस्तयाब किया गया है । बालिका अपने पिता की डांट फटकार से अपने मामा के घर चली गई थी ।
जानकारी के अनुसार दिनांक 06.12.2020 को थानाक्षेत्र की बालिका के लापता होने की रिपोर्ट उसके पिता द्वारा दर्ज कराया गया है । बालिका के पिता ने बताया कि दिनांक 29.11.2020 की रात्रि घर में बालिका खाना खाकर सोई थी । दूसरे दिन सुबह जब घरवाले बालिका को नहीं देखे तो सोचे कि बालिका कार्तिक पूर्णिमा पर्व है दिया छोड़ने बांध तरफ गई होगी काफी देर तक जब बालिका नहीं मिली तो आसपास एवं रिस्तेदारी में पता किये बालिका का कहीं पता नहीं चला । बालिका के पिता अपने स्तर पर बालिका की खोजबिन कर रहे थे ।
दिनांक 06.12.2020 को रिपोर्ट दर्ज कराने आये बालिका के पिता से थाना प्रभारी सारंगढ़ निरीक्षक आशीष वासनिक द्वारा पूरी जानकारी लेकर रिपोर्ट दर्ज किये और बालिका के सहेलियों, रिस्तेदारों के सम्पर्क नम्बर लेकर विवेचना प्रारंभ किये । विवेचना में पता चला कि बालिका दिनांक 30.11.2020 को सारंगढ़ से बस बैठकर उसके मामा के घर रायपुर गई है । तब बालिका की दस्तयाबी के लिये श्रीमती कुसूम कैवर्त, सहायक उप निरीक्षक थाना सारंगढ़ के हमराह रायपुर टीम भेजकर बालिका को सारंगढ़ लाया गया । बालिका प्रारंभिक पूछताछ में पिता के शराब पीने व डांट फटकार के कारण बिना बताये मामा के घर जाना बताई है । बालिका के पिता को थाना प्रभारी द्वारा बालिका से अच्छा व्यवहार करने की हिदायत दिया गया है । बालिका का कल बाल संरक्षण गृह एवं न्यायालीन कथन कराया जावेगा तदउपरांत अग्रिम कार्यवाही की जावेगी ।