छत्तीसगढ़

मंत्री सिंहदेव की विभागों की समीक्षा,पिछले 03 वित्तीय वर्षों की ली तुलनात्मक जानकारी…

नया रायपुर । महानदी भवन (मंत्रालय) में कैबिनेट मंत्री ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में मंत्री टीएस सिंहदेव न वित्तीय वर्ष 2019-20, 2020-21 और 2021-22 की तुलनात्मक समीक्षा की, जिसमें नरेगा में औसत मानव दिवस में वृद्धि की प्रगति, मत्स्य पालन, कृषि सिंचाई, उद्यानिकी, ग्रामोद्योग एवं वन विभाग की योजनाओं के साथ कन्वर्जेंस में हुई प्रगति में वित्तीय वर्षों में पूर्ण हुए कार्य और व्यय की समीक्षा एवं ग्रामीण आजीविका मिशन विगत 2 वर्षों (2020-21 एवं 2021-22) में लक्ष्य एवं उपलब्धि व्यय राशि और प्लेसमेंट की जानकारी की समीक्षा की, जिसमें पंचायत मंत्री टी एस सिंहदेव ने सामाजिक समावेशन एवं संस्था विकास वर्ष 2020-2021 और वर्ष 2021-2022 के अनुरूप स्व सहायता समूह गठन, ग्राम संगठन गठन और संकुल स्तरीय संगठन गठन कार्य में लक्ष्य के विरुद्ध प्राप्त उपलब्धि की तुलनात्मक समीक्षा की। इसके उपरांत सिंहदेव ने आजीविका उपार्जन में वर्ष 2020-2021 और वर्ष 2021-2022 की तुलनात्मक समीक्षा करते हुए महिला किसान, एनपीएम शॉप, एग्री न्यूट्री गार्डन, टूल बैंक, कृषि उद्योग सखी, उत्पादक समूह, कृषक उत्पादक कंपनी, स्टार्ट-अप ग्रामीण उद्यमिता में लक्ष्य के विरुद्ध उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।

मंत्री टी एस सिंहदेव ने वर्ष 2020-2021 और वर्ष 2021-2022 में निर्मित सामुदायिक शौचालयों के उपयोग की संभागवार स्थिति के अंतर्गत बस्तर, रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा में लक्ष्य के विरुद्ध उपलब्धियों की जानकारी प्राप्त की, जिसमें उन्होंने निर्मित शौचालयों की तस्वीरों को देखकर इनके उपयोग के लिए जागरूकता प्रसारित करने के निर्देश प्रदान किए। टी एस सिंहदेव ने वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2020-21 तक प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की प्रगति प्राप्त की, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना वित्तीय वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 हेतु निर्धारित लक्ष्य एवं प्रगति (वित्तीय एवं भौतिक), राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक NQM के निरीक्षण, नरवा कार्य के सफलता की समीक्षा (महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत नरवा उपचार की प्रगति एवं कार्य योजना) जिसमें प्रदेश में नरवा उपचार हेतु कुल चयनित नरवा की संख्या 28,248 कि जिलेवार समीक्षा की।

इसके साथ ही पंचायत मंत्री सिंहदेव ने NRLM-NRETP के बजट और व्यय (वित्तीय वर्ष 2021-22), राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन “बिहान” के पिछले 2 वर्ष के बजट की जानकारी, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के बजट एवं व्यय की जानकारी (नियोजन लक्ष्य प्राप्ति हेतु गतिविधियां – रोजगार मेला, उद्योगों में दौरा, अतिथि व्याख्यान, कैंपस ड्राइव राज्यस्तरीय सफल प्रतिभागियों से चर्चा कॉल सेंटर की स्थापना), रूबर्न मिशन, स्वच्छ भारत मिशन योजना अंतर्गत निर्मित टॉयलेट के उपयोग की स्थिति समेत अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा करते हुए योजनाओं को मजबूती प्रदान करने के लिए आवश्यक दिशा – निर्देश प्रदान किए।

स्वास्थ्य मंत्री की अध्यक्षता में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग की हुई समीक्षा बैठक –
पंचायत विभाग की बैठक के उपरांत माननीय स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने स्वास्थ्य विभाग और चिकित्सीय शिक्षा के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षा बैठक की जिसमें उन्होंने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत शासकीय अस्पतालों को किया गये भुगतान, विशेषज्ञ चिकित्सकों की संस्थावार जानकारी एमबीबीएस अनुबंधित चिकित्सकों की जानकारी, दिनांक 19/4/2022 को अनुबंधित चिकित्सा अधिकारियों के जारी पदस्थापना आदेश की संस्था वार जानकारी, प्रावधानित प्रमुख मद (वेतन भत्ते, व्यवसायिक सेवाएं सहायक अनुदान, मशीन तथा उपकरण, सामग्री एवं आपूर्ति, भवन निर्माण) डीकेएस पोस्ट ग्रैजुएट इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर रायपुर में संचालित विभाग एवं उपलब्ध बिस्तरों की संख्या, पाठ्यक्रम, डे केयर कीमोथेरेपी, हमर लैब, नवीन चिकित्सा महाविद्यालय में स्वीकृत एवं भरे पदों की जानकारी, चिकित्सा महाविद्यालय की स्थापना के लिए आवश्यक राशि एवं चंदूलाल चंद्राकर स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय दुर्ग के लिए कार्ययोजना समेत अन्य महत्त्वपूर्ण विषयों पर विस्तारवार चर्चा करते हुए ।

स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने और उनके विकासकार्यों को बढ़ावा देने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!