कलेक्टर ने लू से बचाव के लिए जरूरी व्यवस्था करने के दिए निर्देश
महासमुन्द । भीषण गर्मी और लू चलने की स्थिति के मद्देनजर कलेक्टर क्षीरसागर ने जिले में लू से बचाव के लिए आवश्यक पहल किये जाने सर्व सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया है। उन्होंने इस दिशा में लू से बचाव संबंधी पोस्टर-पम्पलेट वितरित करने सहित मैदानी अमले के जरिये आम जनता को लू से बचाव के बारे में समझाईश दिये जाने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही कोटवारों के माध्यम से मुनादी कराये जाने कहा है। वहीं ग्रामीण इलाकों में ग्राम सभा सम्मेलन के दौरान ग्रामीणों को लू से बचाव के बारे में जानकारी देकर सतकर्ता बरतने के लिए प्रोत्साहित किये जाने कहा गया।
कलेक्टर ने लू से बचाव व उपचार के लिए जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित करने सहित लू से प्रभावित लोगों की सूचना प्राप्त करने और प्रभावितों को तत्काल चिकित्सकीय सहायता मुहैया कराए जाने का निर्देश दिया है। इसकेलिए जिला, तहसील और ब्लॉक स्तर पर चिकित्सा दल गठित करने के साथ ही मोबाइल चिकित्सा टीम तैयार रखे जाने के निर्देश दिये गये हैं। कलेक्टर क्षीरसागर ने भीषण गर्मी को ध्यान रखते हुए पेयजल की पुख्ता इंतजाम करने का निर्देश दिए है। उन्होंने आवश्यकता के अनुरूप टैंकरों के जरिये भी पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने कहा है।
वहीं शहरी क्षेत्रों के सार्वजनिक स्थलों यथा बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, साप्ताहिक बाजार स्थल इत्यादि में अस्थायी प्याऊ घरों की व्यवस्था करने के साथ ही ग्रामीण इलाकों के हाट-बाजार, ग्राम पंचायतों आदि सार्वजनिक स्थानों में अस्थायी प्याऊ की व्यवस्था किये जाने अधिकारियों को निर्देशित किया है। वहीं उन्होंने मवेशियों और आवारा जानवरों के लिए भी पीने के पानी की व्यवस्था करने कहा है। कलेक्टर ने मनरेगा के तहत संचालित रोजगारपरक कार्यों के स्थानों पर भी पेयजल और अस्थायी आश्रय स्थल की व्यवस्था किये जाने कहा गया है। उन्होंने भीषण गर्मी और लू लगने की स्थिति को देखते हुए स्कूलों तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों का खास ख़्याल रखने के निर्देश दिए। इसके साथ ही अदंरूनी इलाकों के उप स्वास्थ्य केंद्रों, आंगनबाड़ी केंद्रों के अलावा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं मितानिनों के पास जीवनरक्षक घोल (ओआरएस) की उपलब्धता सुनिश्चित करने कहा गया है। वहीं लू से बचाव और प्रबंधन के लिये यूनिसेफ, रेडक्रॉस सोसायटी तथा अन्य स्वयंसेवी संगठनों से भी आवश्यक सहयोग लिये जाने के निर्देश दिये गए हैं।
कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर ने भीषण गर्मी और धूप की वजह से लगने वाले लू से बचने के जरूरी उपाय अपनाने के लिए जनता से अपील की है। बेवजह घर से बाहर ना जावें, धूप में निकलने से पहले सर व कानों को कपड़ें से अच्छे से बांध ले, पानी अधिक मात्रा में पीएं, अधिक समय तक धूप में न रहें, गर्मी के दौरान नरम, मुलायम सूती के कपड़े पहनने चाहिए ताकि हवा और कपडें पसीने को सोखते रहे। चक्कर आने, मितली आने पर छाया दार स्थान पर आराम करें तथा शीतल पेयजल अथवा उपलब्ध हो तो फल का रस, लस्सी, मट्ठा आदि का सेवन करें। उल्टी, सिर दर्द, तेज बुखार की दशा में मरीज को निकट के अस्पताल अथवा स्वास्थ्य केंद्र में तत्काल लेकर जाना चाहिए। कलेक्टर ने जिले में प्रतिदिन लू से प्रभावितों की जानकारी राजस्व व आपदा प्रबंधन विभाग को प्रेषित करने के निर्देश दिए हैं। राजस्व व आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से कलेक्टरों को अपने जिलों में लू से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए सभी आवश्यक कारर्वाई करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।