खरसियाछत्तीसगढ़रायगढ़

शहीद वीर नारायण सिंह शासकीय महाविद्यालय जोबी-बर्रा में विद्यार्थियों ने खाई फाइलेरिया की दवा…

रायगढ़।शहीद वीर नारायण सिंह शासकीय महाविद्यालय जोबी-बर्रा एवं स्वास्थ्य केन्द्र जोबी के बैनर तले संयुक्त रूप से फाइलेरिया को दूर भगाने के लिए राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम चलाया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने न केवल फाइलेरिया के बारे में जानकारी ली साथ ही साथ दवाओं का सेवन कर जागरूकता का परिचय दिया। इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य रविंद्र कुमार थवाईत ने विद्यार्थियों को बताया कि फाइलेरिया यानी कि (हाथी पांव) एक गंभीर बीमारी है जो क्यूलेक्स मच्छर के काटने से होती है। संक्रमित होने पर मनुष्य अपंगता का शिकार हो जाता है। वहीं आमतौर पर देखा जाता है कि शासन द्वारा दी जाने वाली नि:शुल्क दवाइयों के महत्व को व्यक्ति नही समझ पाते और इस तरह की गंभीर बीमारियों को बढ़ावा देते हैं इसलिए फाइलेरिया जैसी बीमारी के प्रति जागरूकता लाएं और इससे पीडि़त होने का जोखिम न उठाएं।


कार्यक्रम रेडक्रॉस प्रभारी सहायक प्राध्यापक योगेंद्र कुमार राठिया के नेतृत्व में चलाया गया। जिसमें स्वास्थ्य केन्द्र जोबी से एमपीएस श्रीमती नीमा राठौर, श्री राम अवतार पटेल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खम्हार से श्री भूपेन्द्र सिंह राठिया के मार्गदर्शन में छात्र-छात्राओं के साथ महाविद्यालय के अधिकारी-कर्मचारियों को भी फाइलेरिया की दवा खिलाई गई।

कार्यक्रम को सफल बनाने में रेडक्रॉस प्रभारी सहायक प्राध्यापक योगेंद्र कुमार राठिया एवं सुरेन्द्र पाल दर्शन, वासुदेव पटेल, डॉ. ज्ञानमणि एक्का, अतिथि व्याख्याता रामनारायण जांगड़े,राहुल राठौर,राजेन्द्र कुमार खरे, रितेश राठौर, सुश्री प्राची पटेल और रेडक्रॉस सहायक,असीम श्रीवास्तव व यूथ रेडक्रॉस इकाई के स्वयंसेवकों योगदान महत्वपूर्ण रहा।

Show More

Gopal Krishna Naik

Editor in Chief Naik News Agency Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!