हाथियों से होने वाले नुकसान की समस्या से ग्रामीण परेशान…उचित मुआवजा की मांग को लेकर सौपा ज्ञापन
धर्मजयगढ़। क्षेत्र में हाथियों का उत्पात लगातार जारी है। वही हाथियों से होने वाले नुकसान की समस्या को लेकर प्रभावित ग्रामीणों की नाराजगी भी लगातार बढ़ती जा रही है। अभी हाल ही में हाटी ग्राम में 12 पंचायत के ग्रामीणों ने इस समस्या को लेकर चक्काजाम कर दिया था। वहीं क्षेत्र के 8 गांव के ग्रामीणों ने हाथियों से होने वाले नुकसान के उचित मुआवजे की मांग को लेकर धरमजयगढ़ वन मंडल अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। जिसमे सागरपुर,पोटिया,आमापालि,नवागांव, गेरसा, बरतापाली, नागदरहा और सिंवार के ग्रामीण शामिल रहे। सौंपे गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा है कि विभाग के द्वारा सही मुआवजा राशि नहीं बनाया जाता है। उन्होंने कहा है कि मुआवजा राशि समय पर नहीं मिल पाने से किसानों में रोष व्याप्त है। वहीं 7 दिवस के भीतर लंबित प्रकरणों का निराकरण नहीं होने पर वे आंदोलन करेंगे जिसकी जवाबदेही विभाग की होगी। इस संबंध में धरमजयगढ़ वन मंडल अधिकारी अभिषेक जोगावत ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में जिन समस्याओं का उल्लेख किया गया है उस पर जांच के बाद नियमानुसार उचित कार्रवाई की जाएगी।