बिजली लाईन में विक्षिप्त युवक ने किया आत्महत्या

बिजली लाईन मे विक्षिप्त युवक ने किया आत्महत्या …

गांव में रविवार सुबह बिजली तार के संपर्क में आकर एक युवक की मौत हो गई। करंट का झटका इतना तीव्र था कि घटना स्थल पर युवक ने दम तोड़ दिया। ग्रामीणों ने बताया कि अन्य दिनों की भांति ही रानीगुढ़ा में अलसुबह चहल पहल होने लगा था इसी बीच मांड नदी पार कोतरा रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उसरौट निवासी युवक जो पूर्व मवेशियों की खरीदी विक्रय कर जीवोकोपार्जन करते चले आ रहा था पिछले कुछ दिनों से मानसिक स्थिति ठीक नहीं होना ग्राम वासियों ने बताया ।

बीते शनिवार रात को खाना खाने के उपरांत 10:00 बजे से युवक कहां और किस परिस्थिति में था किसी को कोई जानकारी नहीं सुबह 08बजे आस-पास मांड नदी पुल पार करते ही युवक पंप कनेक्शन का तार को खींच रहा था इसी बीच ग्राम वासियों ने उसे मना किया तो वह बड बडाते हुए… मुझे उसरौट गांव वाले मार देंगे कहते हुए दौड़ते हुए गांव को पार कर स्कूल के पास पहुंचा और वहां गांव में बिजली विभाग के ट्रांसफार्मर के पास लगे हुए मीटर और तार को खींचने लगा ….शुक्र रहा कि तब तक बिजली का झटका उसे नहीं लगा था परन्तु नियति को शायद यही मंजूर था । ट्रांसफार्मर में चढ़ने का असफल रहा दो बार मौत उसे जीवित रहने का मौका दे चुका था।

वही देखते ही देखते फ्यूज बॉक्स को झटके से खोल प्रवाहित हो रही विद्युत की दो तार को दोनों हाथ से जकड़ लिया दो बार मौका दे चुका मौत देखते ही देखते युवराज यादव(गांव के पहचाने वाले ने युवक का नाम बताया) को अपने आगोश में ले लिया और ट्रांसफार्मर के ही पास ही प्रणा पखेरू उड़ चला ।
घटनाक्रम घटित होने के उपरांत कोतरा रोड पुलिस ने मर्ग तों कायम कर विवेचना में लिया…. आगे की जानकारी थाना के जिम्मेदार से मिलने पर




