
लैलूंगा । विकासखण्ड लैलूंगा के ग्राम पंचायत बांसडांड़ में विगत छः महीने से सरपंच के पद का अविस्वाश प्रस्ताव को लेकर अनुविभागिय अधिकारी राजस्व को आवेदन दिया गया था जिसका निर्वाचन 18 अप्रैल 2022 दिन सोमवार को होना था। विधायक चक्रधर सिंह सिदार ने दोनों पक्षों को आपस मे बैठाकर समझाइस दी जिसमें दोनों पक्षों के पंचों ने सर्वसम्मति से पुनः एक बार सरपंच सुलोचना भगत के ऊपर विस्वास जताते हुए पद पर बने रहने हेतु सहमति दे दी है। विधायक के सूझ बूझ एवं कुशल रणनीति से सरपंच सुलोचना भगत अपने बचे शेष कार्यकाल पर पद में बने रहेंगे दोनों पक्षों के पंच सहित उपसरपंच एवं सरपंच ने विधायक को धन्यवाद ज्ञापित किया।





