आम यात्रियों की परेशानी को आखिर कौन समझेगा चौधरी साहब? तीन माह से लगा रहे गुहार,दो बार कर चुके निवेदन फिर भी नहीं…
रायगढ़। कोरोना संक्रमण से राहत मिल चुकी है। हालात सामान्य हो चुके हैं। कोविड की पाबंदियां भी हट चुकी हैं। इसके बावजूद पिछले दो साल से बंद रेलवे स्टेशन का गेट नंबर 2 अब तक अनलॉक नहीं हो सका है। इसके चलते रेल से आने और जाने वाले यात्रियों को रोजाना परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर लगातार यात्री राहत देने की गुहार काग रहे हैं। एसडीएम से लेकर कलेक्टर तक को निवेदन पत्र सौंपा जा चुका है मगर गेट अनलॉक नहीं हो सका है।
जब टेस्ट या जांच नहीं तो बंद क्यों…
यात्रियों का कहना है कि पहले कोरोना संक्रमण के चलते बाहर से आने वाले यात्रियों की जांच की जाती थी, उनका कोविड टेस्ट किया जाता था। इसी के लिए गेट बंद किया गया था मगर अब जबकि सभी पाबंदियां हट चुकी हैं। न तो जांच हो रही है और न ही टेस्ट इन स्थिति में गेट को बंद रखने का कोई औचित्य नहीं है। इससे सिर्फ और सिर्फ यात्रियों की मुश्किलें बढ़ रही हैं।
जेडआरयूसीसी सदस्य भी कर चुके प्रयास
यात्रियों की समस्या को देखते हुए जेडआरयूसीसी सदस्य गोपाल अग्रवाल भी इसको लेकर बार प्रशासन का ध्यान आकर्षित करा चुके हैं। इसके बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है। विगत 17 दिसंबर को एसडीएम रायगढ़ तो 3 मार्च को कलेक्टर रायगढ़ को आवेदन देकर यात्रियों के हित व सहूलियत को देखते हुए गेट नंबर 2 को खोलने की अनुमति देने का निवेदन कर चुके हैं। इसके बावजूद इस दिशा में कुछ पहल होता नजर नहीं आ रहा है।