● एसपी अभिषेक मीना के निर्देशन पर खरसिया थाना चौकी में आईपीएल क्रिकेट सट्टा पर रेड की कार्रवाई…
●खरसिया क्षेत्र में पंजाब-चेन्नई मैच में ऑनलाइन सट्टा ले रहा आरोपी गिरफ्तार…
● 6 लाख के सट्टा हिसाब के साथ 37 हजार नकदी रकम, 1 टीवी, 3 मोबाइल की जप्ती…
● 3 आरोपी गिरफ्तार…
खरसिया । आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान सटोरिये ऑनलाइन मैच पर सट्टा खीलाने की सूचनाओं पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना द्वारा जिले के थाना/चौकी प्रभारियों को प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं ।
इसी कड़ी में खरसिया एसडीओपी निमिषा पाण्डेय के मार्गदर्शन पर खरसिया टीआई सुम्मत राम साहू नगर के सट्टोरियो पर कार्यवाही के लिए चौकी प्रभारी नन्द किशोर गौतम,एसआई अमिताभ खाडेकर, एएसआई हुलसराम जयसवाल,राजेश दर्शन, थाना,चौकी के प्रधान आरक्षक आरक्षक महिला आरक्षक के संयुक्त टीम बना एक साथ नगर के सट्टोरियो के ठीकानो मे दबिश दिए कुछ सट्टोरियो पुलिस कार्यवाही के पूर्व ही अपने ठीकानो से नौ दो ग्यारह हो लिए थे …
1-आयुष अग्रवाल उर्फ़ राहुल पिता कैलाश अग्रवाल उम्र 27 वर्ष मौहापाली रोड खरसिया ।
जप्ती- 1 नग मोबाइल फोन, 10 हजार रुपये , 2 नग डायरी।
2 -अमित अग्रवाल पिता अनुप अग्रवाल उम्र 26 वर्ष स्टेशन रोड खरसिया ।
जप्ती – नगदी 15 हजार रुपये, 1 नग मोबाइल , 1 नग टी वी ।
3 -मोनू उर्फ़ शुभेष अग्रवाल पिता गजानंद अग्रवाल उम्र 36 वर्ष रायगढ़ चौक खरसिया ।
जप्ती नगदी रकम 12 हजार रुपये , 1 नग मोबाइल।
से कुल 3 नग मोबाइल फोन, 37 हजार रुपये , 2 नग डायरी, 1 टीवी एवं 6 लाख की सट्टा-पट्टी की जप्ती की कार्यवाही किए खबर लिखे जाने तक किए जा रहे थे…
नगर के राजैतिक रसूखदारो में सट्टोरियो पर हुए कार्यवाही को लेकर खलबली…