छत्तीसगढ़रायगढ़

उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान और राष्ट्रीय आईसीटी अवार्ड प्राप्त करने वाले शिक्षक कृष्ण कुमार पटेल का धनागर में हुआ का जोरदार स्वागत…

रायगढ़ उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान और राष्ट्रीय आईसीटी अवार्ड प्राप्त करने के पश्चात धनागर के पावन धरा पर प्रथम आगमन पर विज्ञान शिक्षक कृष्ण कुमार पटेल का स्वागत सम्मान और शोभायात्रा देवालय से प्रारंभ होकर जुलूस के रूप में गांव के गली मोहल्ले से होते हुए अपार जनसमूह के साथ बाजे गाजे और पटाखे द्वारा ग्राम पंचायत और कालिदास समिति के द्वारा बनाए गए मंच तक पहुंचा। जगह जगह पर लोग पंडाल लगाकर शाल,श्रीफल से देकर सम्मानित कर रहे थे। मंच पर क्षेत्र के विविध जनप्रतिनिधियों और ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा स्मृति चिन्ह शाल और नारियल देकर सम्मानित किया गया।

लड्डू से तौल कर सम्मानित किया गया
देश के बेहतरीन शिक्षक कृष्ण कुमार पटेल को उनके अदितीय योगदान के लिए ,जिनकी जिंदगी संघर्षों से गुजरी और उनके फर्श से अर्श तक का सफर युवाओं के लिए काफी प्रेरणादाई रही है। इस पल को यादगार बनाने के लिए उन्हें लड्डू से तौला गया। यह पल काफी ऐतिहासिक अद्भुत और लोगों को अभिभूत कर देने वाला था।
शिक्षक कृष्ण कुमार पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह सम्मान छत्तीसगढ़ के दूरस्थ अंचल में स्थित ग्राम धनागर के हर युवा ,हर व्यक्ति का सम्मान है। वर्षों तक गांव उपेक्षित और शोषित रहा है पर अब यह ना झुकेगा ना रुकेगा बल्कि आने वाले समय में नए-नए इतिहास रचेगा।

जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार ने कहा कि विद्यार्थियों के चरित्र निर्माण से लेकर उन्हें आदर्श नागरिक के रूप में ढालने की जिम्मेदारी शिक्षक की होती है और कृष्णा जी ने अपनी जिम्मेदारी को न केवल बखूबी निभा रहे हैं बल्कि अपने कार्यों से समाज को एक नई दिशा भी दे रहे हैं। पूर्व उपाध्यक्ष नरेश पटेल ने बताया कि ग्राम का मान सम्मान तो बढ़ा ही है ,कृष्णा जी के विनम्र व्यवहार ने सबका दिल भी जीता है। पूर्व कृषि मंडी उपाध्यक्ष बद्रीनाथ ने इस पल को हर ग्राम वासी का सम्मान बताया ‌। पूर्व सरपंच कौशल पटेल ने भी इसे गांव के लिए मील का पत्थर बताते हुए उन्हें युवाओं का आदर्श बताया।

युवा पद्मनारायण पटेल के अनुसार वर्तमान में शिक्षा के निजीकरण से लोगों में शिक्षकों के प्रति सम्मान में जरूर कमी आई है पर कृष्णा पटेल ने समय के साथ अपने आप को अपडेट और अपग्रेड करते हुए स्वयं को एक डिजिटल शिक्षक के रूप में कोरोनाकाल के समय शिक्षा को एक नई गति दी ,इसकी प्रकाश को बुझने नहीं दिया। निश्चित ही यह सम्मान देकर हम अपने आप को सम्मानित महसूस कर रहे हैं। कालिदास मंच में आयोजित कार्यक्रम की सफलता के लिए गांव के सरपंच हृषिता हरिशंकर ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए इस दिवस को ऐतिहासिक बताया।

इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर उनके मित्र भोजराम पटेल ,गौरी शंकर पटेल ,राजेश पटेल, राधेश्याम नायक, नेत्रानंद पुष्पा पटेल , धनीराम रुकमणी, रमेश पटेल, शिवा पटेल, गुरुचरण पटेल, दिलेश्वर पटेल, डोल नारायण पटेल, मोतीराम पटेल चंद्रशेखर पटेल ,भीष्म देव तारा चंद नायक ,आशू यादव, अभिषेक पटेल, प्रेम लाल पटेल, कुशल पटेल, लोकनाथ पटेल कैलाश चौहान, शिव पटेल वीरेंद्र पटेल वसंत चौहान मुरली मनोहर यादव हरिकिशन , डमरु धरम नायक उमाशंकर ,किरण पटेल ,भास्कर यादव, प्रभाकर सूरज शेखर नरेंद्र पटेल सहित ग्राम के सरपंच पदमन चौधरी और बहुत सारे अन्य मित्रों ने इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!