जर्मनी से मंगाई गई थी अत्याधुनिक मशीन.. कुछ माह बाद शुरूवात होनी थी इस नये प्लांट की.. उससे पहले ही लग गई आग
5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया आग पर काबू
रायगढ़ । छत्तीसगढ़ के पत्थलगांव स्थित मनीष फूड प्रोडक्ट के नये प्लांट में आज तड़के शार्ट सर्किट की वजह से भीषण आग लग गई. इस आग पर लगभग 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका है. भीषण आग की घटना में 15 करोड़ रुपये की जर्मनी से आयी आधुनिक तकनीक की मशीनें जल कर पूरी तरह खाक हो गई हैं। यह मशीन मिक्सचर, नमकीन और अन्य सामान बनाने के लिए मनीष फूड प्रोडक्ट द्वारा यह मशीन मंगाई गई थी। इस प्लांट की कुछ माह बाद शुरूवात होनी थी लेकिन शुरूवात होने से पहले ही प्लांट में आग लग गई।
पत्थलगांव पुलिस उप अधीक्षक मयंक तिवारी ने आज बताया कि इस आग से चार मंजिला इमारत का आधा हिस्सा भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है. उन्होंने बताया कि इस प्लांट के चौथी मंजिल पर अचानक आग की लपटें देख कर चौकीदार ने घटना की सूचना दी थी. घटना के समय प्लांट में काफी संख्या में कर्मचारी मौजूद थे लेकिन हादसे में किसी के भी घायल अथवा जनहानि की घटना नहीं हुई है. इस आग की घटना के बाद 3 फायर ब्रिगेड की मदद से 5 घंटे की कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया। प्लांट प्रबंधन का कहना है कि आग की घटना में करोड़ों रुपये की मशीनें पूरी तरह जल कर खाक हो गई है. संभवतः शार्ट सर्किट से आग की घटना हुई है.