
रायगढ़ । पंचधारी में नहाने के दौरान एक 18 साल के युवक की डूब जाने से मौत हो गई है इस संबंध में आज मिली जानकारी अनुसार कपिल बरेठ पिता – ननकी बरेठ उम्र – 18 वर्ष निवासी विनोबा नगर बोईरदादर अपने दोस्तों के साथ घूमने इंदिरा विहार घूमने गया था, जहां इनको नहाने का मन हुआ था, वहां से पचधारी डैम नहाने चले गए, जहां नहाने के दौरान कपिल बरेठ की डूबने से मौत हो गई। वही मृत युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया। वही कोतवाली पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।




