शहर के म्युनिसिपल स्कूल वैक्सीनेशन सेंटर में को वैक्सिन लगने के बाद एक व्यक्ति की हुई मौत
शहर के म्युनिसिपल स्कूल वैक्सीनेशन सेंटर में को वैक्सिन लगने के बाद एक व्यक्ति की हुई मौत
मृतक को तत्काल ले जाया गया जिला चिकित्सालय, डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
मामले की सूचना पाकर SDM, CMHO और तहसीलदार पहुंचे अस्पताल
स्वास्थ्य विभाग ने प्रेस नोट जारी कर दी जानकारी
वैक्सीनेशन के दौरान राकेश चौहान की मौत पर जिला स्तर पर होगी जांच
जिस वाॅयल से राकेश की मौत हुई उसी वाॅयल से 9 लोगों को भी लगी वैक्सीन
वैक्सिन पूरी तरह सुरक्षित, पीएम रिपोर्ट के बाद मौत का कारण का होगा स्पष्ट
इस संबंध में आज दिनांक 3 जून को स्वास्थ्य विभाग रायगढ़ ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया की दिनाँक 03.06.2021 को म्युनिसिपल स्कूल, रामलीला मैदान रायगढ़ में राकेश चौहान पिता श्री गनपत चौहान उम्र 47 पुरुष निवासी वार्ड नं. 39 रेल्वे बंगला पारा रायगढ़ को कोविड -19 का प्रथम टीका दिनाँक 23.04. 2021 को कोवैक्सीन कंपनी (भारत बॉयोटेक) का लगा था। जिसका द्वितीय डोज (कोवैक्सीन) ही आज दिनाँक 03.06.2021 को टीकाकरण स्थल म्युनिसिपल स्कूल रामलीला मैदान रायगढ़ में शासन नियमानुसार लगाया गया ।
राकेश चौहान को कोवैक्सीन लगने के बाद अचानक झटका आने के पश्चात् मुँह से झाक निकलने लगा तथा बेहोश हो गया, जिससे उन्हें तत्काल एम्बुलेंस से मेडिकल कॉलेज रायगढ़ ले जाया गया जहाँ पर डॉक्टर द्वारा राकेश चौहान को प्राथमिक जाँच करने के उपरांत मृत घोषित किया गया। यहाँ उल्लेखनीय है कि रायगढ़ जिले में आज दिनाँक तक कोविड-19 के कोवीसील्ड / कोवैक्सीन के वैक्सीन लगने से किसी की भी मृत्यु नहीं हुई है। जो कोवैक्सीन राकेश चौहान को लगाया गया है। उसी कोवैक्सीन वायल से 09 अन्य व्यक्ति को भी वैक्सीन लगाया गया हैज़ जिससे किसी प्रकार की कोई भी शारीरिक साईड इफेक्ट संबंधित शिकायत प्राप्त नही हुई, राकेश चौहान के मृत्यु संबंधित जानकारी पोस्टमार्टम उपरांत ही स्पष्ट हो पाएगी । इसके लिए जिला स्तर से जाँच प्रक्रिया प्रारंभ किया जा चुका है।
रायगढ़ जिले में आज दिनाँक 3 जून तक लगभग 5 लाख 53 हजार लोगों को कोविड-19 का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। जिसमें से किसी भी प्रकार का शारीरिक साईड ईफेक्ट होने की जानकारी नहीं मिली है और न ही किसी का मृत्यु हुई है।