भाईचारे से त्यौहार मनाने की अपील एसडीएम ,एसडीओपी खरसिया ने किए…
खरसिया। रेस्ट हाउस खरसिया में बकरीद त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. इस बैठक के दौरान एसडीएम अभिषेक गुप्ता, एसडीओपी निमिषा पाण्डेय, चौकी प्रभारी नंदकिशोर गौतम,गणमान्य नागरिक, पत्रकार गण के गौरव पूर्ण उपस्थित में…
आपसी भाई चारा बनाए रखने की अपील
9 -10जुलाई को पूरे देश में बकरीद का त्यौहार मनाया जाएगा. जिसको लेकर खरसिया रेस्ट हाउस में शांती बैठक बुलाई गई. अधिकारियों ने गणमान्यजन से चर्चा में
भारत एक लोकतांत्रिक देश है जहां पर सभी धर्मों के लोगों को अपना-अपना त्यौहार मनाने का हक अधिकार है.
जिस पर शासन प्रशासन नें बकरीद के त्यौहार को शांति पुर्वक मनानें और आपसी भाई चारा बना कर रखनें की भी अपील किए.
किसी भी तरह से कानून व्यवस्था का उल्लघंन नहीं करने और अप्रिय स्थिति निर्मित होने के स्थिति में तत्काल 112 चौकी थाना प्रभारी को अवगत कराएं कानून को अपने हाथ न लें…
लोगों से शांति बनाए रखने को कहा
बैठक में त्यौहार पर शांति बनाए रखने हेतु विभिन्न प्रकार के दिशा निर्देशों के बारे में जानकारी दी गई.
साथ ही किसी तरह के अफवाह और सोशल मीडिया पर गलत मैसेज,वीडियो शेयर करने से बचे साथ ही क्षेत्र के आम जनों से शांती बनाए रखने की अपील के साथ बक़रीद कि अग्रीम बधाई दिए…