अपराधदिल्ली

झगड़ा सुलझाने गए किशोर की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस…

नई दिल्ली । राजधानी के ककरौला इलाके में स्कूली छात्रों के दो गुटों के बीच चल रहे झगड़े में शनिवार को एक किशोर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दूसरे गुट की ओर से आए कुछ हमलावरों ने युवक के चेहरे पर दो गोली मारी। उसे पास के अस्पताल में ले जाया गया। यहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गए हैं और उन्हें जल्द पकड़ लिया जाएगा। मृतक की शिनाख्त सेक्टर 16 निवासी खुर्शीद आलम के रूप में हुई है।

खुर्शीद अपने पिता और चार भाई बहन के साथ रहता था। उसके पिता जूते की फैक्टरी में काम करते हैं। जबकि खुर्शीद बिजली मरम्मत का काम सीख रहा था। शनिवार दोपहर करीब तीन बजे ककरौला स्थित एक सरकारी स्कूल के बाहर एक युवक को गोली मारने की सूचना पुलिस को मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल खुर्शीद को पास के अस्पताल में पहुंचाया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

छानबीन में पता चला कि स्कूल के छात्रों के दो गुटों के बीच काफी समय से झगड़ा चल रहा था। खुर्शीद के एक पड़ोसी का बेटा इसी स्कूल में पढ़ता है। शनिवार को पड़ोसी खुर्शीद को छात्रों के बीच चल रहे झगड़े के मामले में दोनों पक्षों को समझाने बुझाने के लिए अपने साथ ले गया था।

बातचीत के दौरान दूसरे पक्ष से आए कुछ युवक मारपीट पर उतारू हो गए और एक ने पिस्टल निकालकर खुर्शीद पर गोली चला दी। खुर्शीद के चेहरे पर दो गोली लगी। गोली चलते ही अफरा-तफरी मच गई। सभी वहां से भाग गए। किसी ने पुलिस को घटना की जानकारी दे दी। पुलिस फरार आरोपियों की पहचान करने में जुटी है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!