देश में अब तक सामने आए 74,281 मामले, कुल 2415 मरीजों की मौत
नई दिल्ली। देश भर में कोरोना वायरस के मामले अब तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में देश में 3500 से अधिक मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 122 लोगों की मौत भी हुई है। इसको मिलाकर अब तक देश में 74 हजार से अधिक मामले और 2400 से अधिक लोगों की मौत का आंकड़ा सामने आ चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय(Ministry of Health & Family Welfare) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में बुधवार(13 मई) सुबह 8 बजे तक कोरोना वायरस के कुल 74,281 मामले सामने आ चुके हैं, वहीं मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 2415 तक पहुंच गई है। आंकड़ों के मुताबिक देश में फिलहाल 47,480 मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है, वहीं 24,386 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं।
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मौतें
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, महाराष्ट्र में सबसे अधिक मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में अब तक कुल 24,4277 मामले सामने आए हैं। यहां कुल 5125 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। वहीं 921 लोगों की मौत अब तक हो चुकी है।महाराष्ट्र के बाद गुजरात में सबसे ज्यादा 8903 मामले सामने आए है। यहां 3246 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। यहां कोरोना वायरस से अब तक 537 लोगों की मौत हो चुकी है।
इसके बाद दिल्ली में कोरोना वायरस के अब तक 7639 मामले सामने आ चुके हैं। राज्य में कोरोना वायरस से अब तक 86 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं 2515 मरीज ठीक हो चुके हैं। तमिलनाडु में अब तक कुल 8718 मामले सामने आए हैं। इनमें से 2134 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं 61 लोगों की अब तक कोरोना वायरस के कारण मौत हो चुकी है।