महिलाओं के विकास के बिना राष्ट्र का विकास संभव नहीं -सिंधिया

राजनांदगांव । केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलावर को राजनांदगांव जिले के विभिन्न एनजीओ और स्वयंसेवी संस्थाओं की महिलाओं से रूबरू हुए। एनजीओ और स्वयंसेवी संस्थाओं की महिलाओं ने अपने ने किए जा रहे प्रयासों और रोजगार के अवसर एवं महिला स्वालंबन के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।
इस अवसर पर मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एनजीओ और स्वयंसेवी संस्थाओं की महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी अपने-अपने क्षेत्रों में बेहतरीन कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह अतिशयोक्ति नहीं होगी कि आपके ने जो कार्य किया जा रहा है, वह न केवल आपके क्षेत्र के लिए ना जिला और न ही प्रदेश के विकास के लिए है, अपितु पूरे देश की सेवा व विकास के लिए किए जा रहे प्रयास है।
देश का विकसित हो और राष्ट्रहित में कार्य हो। उन्होंने कहा कि यह बिल्कुल भी संभव नहीं है जब तक इस दिशा में 50 प्रतिशत महिलाओं की सहभागिता ना बने। उन्होंने कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र में प्रथम पंक्ति में आगे आए सशक्त व अग्रणी बनें और उनका विकास हो। उन्होंने कहा कि आपके पीछे जो फौज खड़ी है वह राष्ट्र हित और राष्ट्र विकास की फौज है। आप जो नेतृत्व कर रही हैं वह दूसरी महिलाओं को भी प्रेरित कर रही है। आप दूसरी महिलाओं को प्रोत्साहित कर रही हैं, आगे बढ़ा रही हैं यह सराहनीय प्रयास है। आप घर गृहस्थी के कार्य भी कुशलतापूर्वक संभाल रही हैं। आप सभी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि मैं अपने आप को सौभाग्य मानता हूं कि आप से मिलने का अवसर मिला। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, सांसद राजनांदगांव संतोष पाण्डेय, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती गीता साहू, पद्म पुखराज बाफना, उद्याचल के अशोक मोदी, विभिन्न एनजीओ और स्वयंसेवी संस्थाओं की महिलाएं उपस्थित थी।



