✍️कृष्ण गोपाल डनसेना @सोण्डका।खरसिया ब्लॉक के ग्राम सोण्डका में आयोजित ग्रामीण स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मैच शनिवार को संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में दूर-दराज के कई प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के टीम ने हिस्सा लिया और अपनी खेल प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन किया।
https://twitter.com/umeshpatelcgpyc/status/1873043546024099873?t=f_GnDc9dpnFpU8WN4umtbg&s=19
फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि खरसिया विधानसभा के लोक प्रिय विधायक उमेश पटेल शामिल हुए। उनके साथ खरसिया जनपद पंचायत की उपाध्यक्ष कृष्णा पटेल भी मौजूद रहे। मुख्य अतिथि विधायक उमेश पटेल ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार की प्रतियोगिताएं युवाओं के कौशल को निखारने और खेल भावना को प्रोत्साहित करने का शानदार माध्यम हैं।
प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया:
- प्रथम स्थान: अकलतरा की टीम ने जीता और उन्हें 17,001 रुपये का पुरस्कार लाल कुमार नागवंशी द्वारा प्रदान किया गया।
- द्वितीय स्थान: गड़गोड़ी की टीम को 11,001 रुपये का पुरस्कार देव डनसेना ने दिया।
- तृतीय स्थान: भालू डेरा की टीम को 7,001 रुपये का पुरस्कार ईश्वरी पटेल द्वारा दिया गया।
- चतुर्थ स्थान: हरि नगर की टीम को 5,001 रुपये का पुरस्कार प्रहलाद पटेल ने प्रदान किया।
मुख्य अतिथि उमेश पटेल ने आयोजन समिति और खिलाड़ियों की सराहना की और कहा कि खेलों के माध्यम से ग्रामीण प्रतिभाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का मार्ग प्रशस्त होता है।
यह आयोजन खेल भावना और अनुशासन का प्रतीक बना रहा। ग्रामीणों ने भी इस आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
आयोजन समिति ने सभी सहयोगियों और अतिथियों का धन्यवाद करते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजनों का वादा किया।