मतदाताओं में 50 से 60 महिला अधिवक्ता भी शामिल
अध्यक्ष पद के लिये त्रिकोणी मुकाबला होने से चुनाव हुआ रोचक
अध्यक्ष लिए राजेंद्र पांडेय, रमेश शर्मा और शारदा मुलिक उम्मीदवार
मतदान सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक होगा..मतदान के तुरंत बाद मतगणना भी की जाएगी
रात 8 बजे तक सामने आ जायेगा प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला
24 मार्च को दोपहर 2 बजे होगा शपथ ग्रहण समारोह
रायगढ़ । रायगढ़ जिला अधिवक्ता संघ की नई कार्यकारिणी के लिये कल 23 मार्च को मतदान होगा। इसके लिये सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। साथ ही कल ही मतगणना होगी और तय होगा कि इस मर्तबा जिला अधिवक्ता संघ का ताज किसके सिर होगा। वहीं कल होने वाले चुनाव के लिये उम्मीदवारों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। प्रत्याशी अपने पक्ष में मतदान कराने के लिये लगातार अधिवक्ताओं से संपर्क कर रहे है। वहीं अध्यक्ष पद पर त्रिकोयी मुकाबला होने से चुनाव रोचक हो गया है। शाम को उनके घर पहुंचकर जनसंपर्क अभियान चलाया। हालांकि, हर बार की तरह मतदाता खामोश रहकर चुनाव के दिन का इंतजार कर रहे हैं। अधिवक्ता संघ के द्विवार्षिक चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है। सभी प्रत्याशियों ने अधिवक्ताओं को रिझाने पूरी ताकत झोंक दी है। प्रत्याशी चुनाव जीतने कोई कसर बाकी नही रहने देना चाहते। अपने पक्ष में वोटिंग कराने घर-घर दस्तक भी दे रहे हैं। सबसे ज्यादा नजदीकी मुकाबला अध्यक्ष पद को लेकर देखने मिल रहा है ।
सहायक निर्वाचन अधिकारी अधिवक्ता मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष, सचिव, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष सहित विभिन्न पदों के लिए चुनाव 23 मार्च को होंगे। मतदान सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। मतदान के तुरंत बाद मतगणना भी की जाएगी जिसके बाद परिणामों की घोषणा की जाएगी। यानी रात 8 बजे तक प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला लोगों के सामने होगा। औऱ 24 मार्च को दोपहर 2 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा। चुनाव अधिकारी ने बताया कि कुल 587 मतदाता मतदान करेंगे। जिसमें से 50 से 60 महिला मतदाता हैं। नामांकन की प्रक्रिया पहले ही पूरी कर ली गई थी।
चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवार है जिसमें वर्तमान अध्यक्ष राजेंद्र पांडेय, रमेश शर्मा और शारदा मुलिक हैं। वर्तमान अध्यक्ष राजेंद्र पांडेय और रमेश शर्मा के बीच सीधी टक्कर है, जबकि महिला अधिवक्ता शारदा मुलिक भी वर्तमान में निवर्तमान दोनों को चुनाव मैदान में टक्कर दे रही हैं। इसी तरह दूसरी सबसे महत्वपूर्ण सचिव पद के लिए आशीष मिश्रा, शरद पांडेय, विजय कुमार डनसेना मैदान में हैं। वहीं पुरुष उपाध्यक्ष के लिए अधिवक्ता नरेन्द्र कुमार प्रधान निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। महिला कनिष्ठ पद के राजश्री अग्रवाल औऱ कल्याणी शर्मा के बीच टक्कर है। इसी तरह कोषाध्यक्ष के लिए जय कुमार मालाकार एवं महिला अधिवक्ता कुमारी शकुंतला चौहान के बीच सीधी टक्कर है। वहीं कार्यकारणी सदस्य सहित अन्य पदों पर भी चुनाव होने हैं। चुनाव अधिकारियों द्वारा वोटिंग को लेकर पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। इधर प्रत्याशियों की भाग-दौड़ के बीच मतदाताओं खामोशी बनाए हुए हैं। प्रत्याशी प्रचार-प्रसार के लिए सोशल मीडिया का भी सहारा ले रहे हैं।
चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार कोका, सहायक निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार तिवारी और उप निर्वाचन अधिकारी नरेश्वर पटेल, फूल सिंह यादव, संजय कुमार दास, कौशल सिंह राजपूत तथा राजेन्द्र प्रसाद पटेल की टीम बनाई गई।
सहायक निर्वाचन अधिकारी अधिवक्ता मनोज कुमार तिवारी ने कहा कि जिला अधिवक्ता संघ रायगढ़ छत्तीसगढ़ का निर्वाचन मंडल इस बात की घोषणा करता है कि निर्वाचन मंडल द्वारा प्रकाशित सूची में नामांकित सभी मतदाता जिला अधिवक्ता संघ रायगढ़ के सम्मानित सदस्य हैं तथा उनके बिना जिला अधिवक्ता संघ रायगढ़ अधूरा है। अधिवक्ता संघ रायगढ़ का अधिकृत निर्वाचन मंडल निवेदन करता है की मतदाता सूची में नामांकित सभी मतदाता दिनांक 23 मार्च 2022 को आयोजित चुनाव में अपनी सहभागिता अधिक से अधिक संख्या में दें तथा भ्रांतियों व दुष्प्रचार से दूर रहें एवं आवश्यक रूप से अपने मताधिकार का उपयोग करें।
निर्वाचन दिनांक-23/03/2022
समय-दोपहर 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक
मतदान स्थल- ग्रंथालय , जिला अधिवक्ता संघ रायगढ़