कलेक्टर ने किया ओलावृष्टि प्रभावित बढ़ावनडांड़ एवं अन्य ग्रामों का भ्रमण, दिए आवश्यक दिशानिर्देश
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही : कलेक्टर ने किया ओलावृष्टि प्रभावित बढ़ावनडांड़ एवं अन्य ग्रामों का भ्रमण, दिए आवश्यक दिशानिर्देश
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 6 मई 2020
कलेक्टर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने जिले में विगत दिवस ओलावृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए। कलेक्टर ने ओलावृष्टि प्रभावित ग्राम बढ़ावनडांड, रूपनडांड और पीपरखूंटी सहित अन्य क्षेत्रों का भ्रमण कर ओलावृष्टि से हुई क्षति का जायजा लिया। उन्होंने ग्रामीणों और कृषकों को राहत पहुंचाने सभी आवश्यक कदम उठाने अधिकारियों को निर्देशित किया।
उन्होंने प्रभावित ग्रामीणों से मुलाकात कर किसी भी प्रकार से परेशान व चिंतित नहीं होने की बात कहते हुए कहा कि प्रशासन प्रत्येक स्थिति में आपके साथ है। उन्होंने आपदा से हुई क्षति के संबंध में राजस्व व कृषि विभाग के अधिकारियों को प्रकरण जल्द से जल्द तैयार कर प्रेषित करने का निर्देश दिया।
उन्होंने फसल क्षति, मकान क्षति का आकलन करते हुए ग्रामीणों को यथाशीघ्र मुआवजा राशि वितरण हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
उन्होंने जिले के सभी ऐसे क्षेत्र जहां आपदा से प्रभाव पड़ा है, सभी प्रभावितों को आवश्यकतानुसार राहत व मूलभूत आवश्यकताओं की आपूर्ति नियमित व सुचारू रूप से सुनिश्चित करने हेतु विभिन्न अधिकारियों को निर्देशित किया।
इस अवसर पर अनुविभागीय दंडाधिकारी श्री मयंक चतुर्वेदी सहित अन्य अधिकारीगण तथा सरपंच एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।