रायगढ़ । छत्तीसगढ़ी फिल्मों के जाने-माने हास्य कलाकार तरुण बघेल अब नगर पालिक निगम के ब्रांड एम्बेसेडर होंगे और स्वच्छता का अलख जगाने लोगों को जागरूक करेंगे। नगर पालिक निगम ने स्वच्छता सर्वेक्षण -2022 को ध्यान में रखते हुए तरुण बघेल के साथ शहर के समाजसेवियों को ब्रांड एम्बेसेडर बनाया है जो स्वच्छता के लिए शहर वासियों को जागरूक करेंगे। छत्तीसगढ़ सहित पुरे देश भर में स्वच्छता का सर्वेक्षण चल रहा है और आम जनमानस में साफ सफाई व पर्यावरण का सन्देश देने वृहद् स्तर पर जनजागरूकता के कार्यक्रम आयोजन किये जा रहे हैं। इसी श्रंखला में लोगों को जागरूक करने एवं स्वच्छ रायगढ़ सुन्दर रायगढ़ की परिकल्पना को साकार करने ब्रांड एम्बेसेडर बनाये जा रहे हैं ताकि उनके सहयोग व सीधे संवाद से आम जनों में स्वच्छता के प्रति वातावरण तैयार किया जा सके।
नगर पालिक निगम तथा महापौर श्रीमती जानकी काटजू सहित कमिश्नर एस. जयवर्धने व स्वास्थ्य विभाग प्रभारी संजय देवांगन का आभार जताते हुए फिल्म कलाकार तरुण बघेल ने कहा की कला एवं संस्कारधानी नगरी रायगढ़ को स्वच्छ व सुन्दर बनाने के लिए योगदान देने की जो महती जिम्मेदारी दी गई है वे इसके लिए पूरी ईमानदारी से कोशिश करेंगे और स्वच्छता की कसौटी में शहर को एक नंबर पर लाने अपने साथियों सहित मिलकर भरसक प्रयास करेंगे। शहर के लोगों विषेश कर एन सी सी ,एन एस एस सहित सामाजिक संस्थाओं से आग्रह किया की शहर को स्वच्छ व सुन्दर बनाने के महाअभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर मिलजुल कर स्वच्छता सर्वेक्षण में कला संरक्षक महाराजा चक्रधर सिंह एवं दानवीर सेठ किरोड़ीमल की विरासत रायगढ़ नगर को प्रथम स्थान पर लाएं।
वर्तमान में जे एस पी एल फाउंडेशन में सेवा दे रहे श्री बघेल विगत कई दशकों से शहर में रंगमंच व फिल्मों के साथ साथ विभिन्न सामाजिक कार्यों के माध्यम से शहर में स्वस्थ वातावरण बनाने निरंतर अपना योगदान दे रहे हैं और राष्ट्रीय सेवा योजना के सक्रीय स्वयंसेवी के रूप में कार्य करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर बेस्ट आर्टिस्ट ऑफ ऑल इण्डिया अवार्ड से से नवाजे जा चुके हैं। वे राष्ट्रीय साक्षरता मिशन , राष्ट्रीय बाल श्रम मिशन सहित जिला पर्यावरण वाहिनी में संयोजक के रूप मे शहर में व अंचल में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। अब तक एक दर्जन छत्तीसगढ़ी फिल्मों में कॉमेडियन की भूमिका निभा चुके हैं और उनकी पांच फ़िल्में सिनेमानघरों में प्रदर्शन होने को तैयार है।