तमनार

माँ बंजारी धाम में विशाल कलश शोभायात्रा

माँ बंजारी धाम में विशाल कलश शोभायात्रा के साथ नवरात्र प्रारम्भ

एसपी सन्तोष कुमार सिंह द्वारा पूजा अर्चना कर मनोकामना दीप प्रज्वलन शुभारम्भ।

दुलेन्द पटेल@तमनार 29.9.2019 सर्वशक्तिपीठ श्री बंजारी माई धाम तराईमाल में शारदीय क्वांर नवरात्र पर्व हेतु
28 सितम्बर दोपहर 4 बजे तराईमाल से विशाल कलश यात्रा निकाल कर माँ बंजारी धाम में कलश यात्रा स्थापना की गई।
28 सितम्बर रविवार को पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह सहपरिवार माँ बंजारी के चरणों मे फल फूल अर्पित कर परिवार व जिला में सुख शांति समृद्धि की मनोकामना की गई।नव दुर्गा मण्डप में पूजा अर्चना कर शारदीय नवरात्र पर्व 58 वीं मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलन शुभ मुहर्त में प्रारम्भ की गई। उन्होंने रिमझिम बारिश में भी भारत मानचित्रयुक्त माँ बंजारी सरोवर में हजारो रंगीन मछलिया को आटा खिलाये।

मंदिर परिसर में लगे 21 सीसीटीवी कैमरा,सुव्यसवस्थित पूजा अर्चना प्रसाद भंडारा वितरण से गदगद हुए।श्री बंजारी माई धाम समिति के समस्त पदाधिकारियों सदस्यों कार्यकर्ताओ,दानदाताओ,ज्योति रसीद काटने वाले सेवको एवं समस्त माता बहनो भक्तजनो शामिल हुए। मनोकामना दीप गृह में श्रद्धा आस्था मनोकामना के हजारो दीप प्रज्वलित किया गया है रिमझिम बारिश में भी लगभग 700 माता माता बहनो द्वारा पित्तवस्त्र आभूषणों से सुसज्जित विशाल कलश यात्रा श्री मालेश्वर शिव मंदिर स्थित तालाब में यज्ञाचार्य पं किशोर पाणिग्राही साथियो के साथ मुख्य यजमान दुर्गा उदयभान मालाकार अन्य

वरणीक द्वारा विधि विधान के साथ जलदेव,गंगा मैया की पूजा अर्चना कर कलश यात्रा बस्ती से होते हुए मां बंजारी धाम में कलश स्थापना की गई।कर्मा पार्टी कचकोबा के नृत्यको की मांदर झांझ के सुमधुर धुन से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। सांध्यकालीन आरती के बाद सभी को चावल दाल सब्जी एवं प्रसाद खिलाई गई। गांव में भ्रमण करते मां बंजारी धाम में पहुंची।सांध्यकालीन आरती पश्चात समस्त आगंतुक श्रद्धालुभक्तजनो को भंडारा प्रसाद खिलाया जा रहा है। श्री बंजारी माई धाम समिति के समस्त पदाधिकारियों सदस्यों कार्यकर्ताओ,दानदाताओ,ज्योति रसीद काटने वाले सेवको एवं समस्त माता बहनो भक्तजनो शामिल हुए।

मनोकामना दीप गृह में श्रद्धा आस्था मनोकामना के हजारो दीप प्रज्वलित किया गया है। माँ बंजारी मंदिर समिति द्वारा सभी भक्तजनो के लिए पूजा अर्चना ,प्रसाद,पार्किंग की बेहतर व्यवस्था की गई है।माँ बंजारी धाम परिसर में भारत मानचित्रयुक्त जलाशय में हजारो रंगीन मछलिया,माँ बंजारी सरोवर,विशाल दीप गृह,अखण्ड यज्ञ शाला,श्री हनुमान मंदिर,श्री शिव मंदिर,श्री लक्ष्मीनारायण,श्री राधाकृष्ण,श्री रामदरबार एवं सर्व देवी देवताओं के दर्शन,मीना बाजार,बाल उद्यान,केलो नदी से लगा हुआ

वनांचल प्राकृतिक मनोरम दृश्य का हजारो पर्यटक श्रद्धालुभक्तगण आनन्द उठाते है।भूदान दाता अंकुर गौंटियाजी ,यगचार्य पं किशोर कुमार पाणिग्राही अन्य दर्जनों पंडित,यजमान दुर्गा उदयभान मालाकार अन्य वारणिक अन्य समिति पदाधिकारी सदस्य कार्यकर्ता,शासकीय औद्योगिक प्रबंधन कर्मचारी, दानदाताओं सेवकगण की उपस्थिति रही।श्री बंजारी धाम समिति द्वारा सांध्यकालीन आरती पश्चात एवं दोपहर 12 से प्रतिदिन आगंतुक भक्तजनो को भोजन, प्रसाद,भंडारा खिलाया जा रहा है।श्री बंजारी माई धाम समिति, भूदान दाता अंकुर गौटिया नवरात्र पर्व मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलन,पूजा अर्चना,प्रसाद भोजन भंडारा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर पूण्य की भागीदार बनने की अपील की गई है।

जानकारी माँ बंजारी धाम के प्रचार प्रसार सेवक दुलेन्द्र पटेल द्वारा दी गई।

Show More

Gopal Krishna Naik

Editor in Chief Naik News Agency Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!