खरसियाछत्तीसगढ़रायगढ़

ट्रेलर बाइक भिड़ंत से भाई की मौत बाल-बाल बची पूजा

मौत की डगर कहे जाने वाले रायगढ़ बिलासपुर नेशनल हाईवे 49 में ट्रेलर की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार ट्रांसपोर्टर युवक ने अपनी बड़ी बहन के आंखों के सामने दम तोड़ दिया। मृतक युवक ट्रांसपोर्ट था अपनी नवविवाहिता बहन को चैनपुर कोरबा से रथ यात्रा के लिए नंदेली लेकर आ रहा था। ज्यादा भीड़ भाड़ वाली रास्ता छोड़कर रामपुर से बरगढ़ खोला के रास्ते आ रहा था जिसका दु:खद घटना गैस गोदाम, आरओबी चौक खरसिया के पास हो गया।

ग्रामीणजनो से प्राप्त जानकारी के अनुसार नंदेली निवासी कृषक मूलचंद पटेल का बेटा सोनू उर्फ योगेश पटेल 24 साल दर्शन ट्रांसपोर्ट के संचालक बालकृष्ण डनसेना के साथ ट्रांसपोर्टिंग के कार्य संचालन की गुण सीख रहा था या यूं कहें कि ट्रांसपोर्ट के काम में अपने छोटे भाई को बालकृष्ण डनसेना अकेले हो जाने की वजह से सोनु उसके साथ हर कार्य में सहयोग करते चल रहा था।

सोनू अपनी बड़ी बहन पूजा पटेल का शादी चैनपुर कोरबा निवासी से कुछ माह पूर्व ही किए थे जिसे अपने गांव में होने वाले रथ यात्रा के लिए लेवा ने गया था लेवा कर सुरक्षित रास्ता से आ रहा था। उसे यह अंदेशा बिल्कुल ही नहीं था कि आज का सफ़र चैनपुर से नंदेली बरगढ़ खोला होते हुए वापसी के दौरान चोढ़ा गैस गोदाम के पास एनएच49 पर मौत उसका बाह फैलाए इंतजार कर रहा है।

सुबह 08:30 बजे के आस-पास चोढ़ा गैस गोदाम आरओबी के पास स्थानीय वाशरी में चलने वाले ट्रांसपोर्ट का ट्रेलर इंतजार में है।सोनू कुछ समझ पाता इसके पूर्व ही एनएच49 पहुंचते ही बाइक समेत अपने चपेट में ले लिया वहीं गम्भीर रूप  बाइक चालक युवक के नाक मुंह और सिर के अन्य जगहों पर गंभीर चोट आने के कारण खून से लथपथ हो गया।
गनीमत रहेगी भारी ट्रेलर की टक्कर के बाद भी सोनू की बहन पूजा पटेल बाल-बाल बच गई और उसने चीख पुकार मचाते हुए राहगीरों से मदद मांगी लोगों ने 112 डायल को उपरोक्त  दुर्घटना की सूचना दी जहां से सिविल हॉस्पिटल खरसिया उपचार के लिए लेकर गए दुर्घटना में युवक बुरी तरह जख्मी हो गया था।

सोनु दुर्घटना स्थल पर खून से लथपथ …

जिसे लाइफ सपोर्टर वेंटिलेटर की सख्त आवश्यकता था जो सिविल हॉस्पिटल में उपलब्ध न होने के कारण बेहतर उपचार हेतु तत्काल जिंदल हॉस्पिटल के लिए निकल पड़े अपने मुहबोले बड़े भाई बाल कृष्ण डनसेना के गोंद में जीवन और मृत्यु के साथ संघर्ष करते सोनू का साथ सांसे भी देते चला जा रहा था पतरापाली तक युवक के मुंह और नाक से सांस के साथ रह-रह कर खून बह ही रहा था जैसे ही जिंदल के गौशाला पार किए तो युवक का सांस जीवन और मृत्यु के बीच बढ़ गया और धीमा होता चला गया हॉस्पिटल पहुंच पाते उसके पूर्व अपने मुंह बोले ट्रांसपोर्ट संचालक बड़े भाई के गोद में अंतिम सांस लेते हुए शिवलोक गमन कर गया फिर भी जिंदल हॉस्पिटल के डॉक्टरों को दिखाया कहीं कोई उम्मीद का किरण हो…  डाक्टरो ने देखते ही ना होने की पुष्टि कर दिया।

फाइल फोटो एनएच 49 में बेलगाम भारी वाहन…



बहर हाल खबर लिखे जाने तक फरार चालक,वाहन की सरगर्मी से खोजबीन कर रही है खरसिया पुलिस जल्द ही लापरवाह वाहन चालक,वाहन पुलिस गिरफ्तार में होगा।

बुझ गया घर का इकलौता चिराग

फाइल फोटो…


 
एन एच 49 सड़क दुघर्टना में अपनी जान गवाने वाला सोनू अपनी बहन का एकमात्र भाई था ऐसे में सोनू के असमय कालकलवीत होने के साथ ही घर का इकलौता चिराग असमय बुझाने के गम से पटेल परिवार डूब गया परिजनों के अलावा दुर्घटना के प्रत्यक्षदर्शी नव विवाहिता बड़ी बहन पूजा पटेल

सोनू की बड़ी बहन पूजा पटेल

को यकीन नहीं हो रहा कि जो भाई उसे ससुराल से लेवा कर रथ यात्रा के लिए ला रहा था अब वह नहीं रहा…

Show More

Gopal Krishna Naik

Editor in Chief Naik News Agency Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!