रायगढ़। अखिल विश्व गायत्री परिवार जिला रायगढ़ छत्तीसगढ़ के अंतर्गत गांधी गंज में 13 से 16 मार्च तक शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में शांतिकुंज के विद्वान प्रतिनिधियों द्वारा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ संगीतमय प्रज्ञा पुराण कथा,1008 दीप यज्ञ आदि का संचालन किया जाएगा। यज्ञ के पूर्व भूमि को संस्कारित करने के लिए भूमि पूजन गुरुवार को शुभ संध्या बेला में गांधीगंज मैदान में कराया गया।
समिति में संयोजक वरिष्ठ गायत्री परिजन व गौभक्त महादेव प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि भूमिपूजन के जिला कार्यक्रम प्रभारी आचार्य रामचरण सिदार एवं जिला उप समन्वयक बीएल डनसेना ने कर्मकांड किया। भूमिपूजन के लिए पवित्रीकरण से लेकर रक्षाविधान तक कर्मकांड गौरी गणेश पूजन, गुरु वंदना करते हुए भूमि की शुद्धता के लिए विशेष पूजन, औजार पूजन, भूमि खनन, मंगल द्रव्य स्थापन, झंडा में स्वास्तिक लेखन, भूमि में प्राण प्रतिष्ठापन आदि कराकर संपन्न कराया गया। भूमि पूजन हेतु प्रमुख याजक रायगढ़ के ब्लॉक समन्वयक अवधराम साहू सहधर्मपत्नी श्रीमती जया साहू रहे। इस अवसर पर गायत्री परिवार के समस्त वरिष्ठ कार्यकर्ता, नगर के गणमान्य व्यक्ति, प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे। जिला समन्वयक क्षीरसागर पटेल, गायत्री शक्तिपीठ व्यवस्थापक देवनाथ प्रसाद पटेल ने कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। समाज सेवक, गौशाला के प्रति श्रद्धावान पुरुष महादेव अग्रवाल ने वहां पर टेंट लगवाकर विधिवत व्यवस्था बनाई। कार्यक्रम के अंत में मोहनलाल अग्रवाल चंद्रपुर वाले ने स्वल्पाहार सभी को कराया। अंत में प्रसाद वितरण करते हुए भूमि पूजन कार्य संपन्न किया गया। श्री अग्रवाल ने शहरवासियों से यज्ञ व अन्य संस्कारों में शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है।
कल निकलेगी भव्य कलशयात्रा
समिति में संयोजक महादेव प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि गायत्री महायज्ञ के पूर्व गांधीगंज से भव्य कलशयात्रा निकाली जाएगी। गायत्री परिवार सहित शहर की महिलाएं व युवतियां सिर पर कलश धारण कर राजापारा स्थित समलाई मंदिर घाट पहुंचेगी। वहां से पवित्र जल लेकर यज्ञ स्थल गांधीगंज पहुंचेगी,जहां कलश स्थापना, देव पूजन के बाद अन्य संस्कार प्रारंभ होंगे। उन्होंने सभी माताओं, बहनों से अधिक से अधिक संख्या में कलशयात्रा में शामिल होने की अपील की है।