खेतों में पहुंची खुशहाली …किसान बेटा उमेश पटेल का जताए किसान आभार

खरसिया के खेतों में पहुंचा पानी

खरसिया विधायक प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल की भागीरथ प्रयास पर हसदेव बांगो नहर में पानी छोड़ दिया गया है जिससे खरसिया ब्लाक, डभरा ब्लाक, मालखरौदा ब्लाक व आस-पास के लगभग सैंकड़ों गांवों में नहर का पानी पहुंचते ही किसानों के चेहरे खिल गये हैं।
रवि फसल के लिए पानी की दिक्कत होने एवं गर्मी के मौसम में नलकूपों का जल स्तर नीचे चले जाने से खरसिया क्षेत्र के किसानों को भारी दिक्कत हो रही थी। एनएच 49 हसदेव बांगो में निर्माणाधीन पुल में मिट्टी के ढेर किए जाने से नहर में रुकावट हो गई था ।

उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल के निर्देश पर पिछले दिनों ही ठेकेदार ने मरम्मत किया था। नहर के मार्ग में रुकावट हटाने के साथ ही बांगो नहर में जल संसाधन विभाग द्वारा पानी छोड़ा गया सभी गांवों में प्यासे तालाब पुन: जल मग्न हो गए है। नहर में पानी पहुंचने से किसानो में अति उत्साह व ख़ुशी की लहर देखने को मिली। नहर में पानी छोडऩे पर मंत्री उमेश नंद कुमार पटेल का ग्रामीण व किसानों ने आभार जताया है।




