रायगढ़
महापौर जानकी काट्जू ने किया सी सी सड़क निर्माण का भूमि पूजन

महापौर जानकी काट्जू ने किया सी सी सड़क निर्माण का भूमि पूजन

रामभाटा क्षेत्रवासियों को मिलेगा सड़क समस्या से निजात-अनुपमा यादव

रायगढ़ नगर निगम रायगढ़ के वार्ड क्रमांक 14 एवम 4 के अंतर्गत रामभाटा में सी सी सड़क निर्माण का नगर निगम महापौर जानकी काट्जू के करकमलों से एवम वार्ड पार्षद अनुपमा शाखा यादव,तथा एमआई सी सदस्य लोकनिर्माण प्रभारी विकास ठेठवार की उपस्थिति में सी सी सड़क निर्माण हेतु भूमिपूजन किया गया जिसमे वार्डवासी भी शामिल रहे।
ज्ञात हो कि वार्ड क्रमांक 14 एवम 4 के क्षेत्र राम भाटा बस डिपो रोड का लंबे समय से मांग चल रहा था वार्ड क्रमांक 14 के पार्षद अनुपमा शाखा यादव ने पूर्व में सी सी सड़क हेतु मांग की थी और उनके प्रयास से ही स्वीकृति भी मिली और आज उस सड़क का जिसकी लागत 5 लाख 80 हजार है का भूमिपूजन कर प्रसाद वितरण किया गया।
महापौर जानकी काट्जू ने बताया कि सी सी सड़क निर्माण हेतु 5 लाख 90 हजार स्वीकृत हुए जिसके तहत भूमि पूजन किया गया,ठेकेदार को निर्देशित किया गया है कि गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए।
वार्ड पार्षद अनुपमा शाखा यादव ने बताया कि मैं नगर निगम के महापौर जानकी काट्जू एवम आयुक्त आशुतोष पांडेय को साधुवाद देती हूँ जिन्होंने वार्ड की आवश्यकता को ध्यान में रखकर स्वीकृति प्रदान की।
भूमिपूजन में एम आई सी सदस्य पी डब्ल्यू डी प्रभारी विकास ठेठवार,पूर्व पार्षद राजू टोप्पो,सुषमा कुजूर,जिला कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री शाखा यादव,अमृत काट्जू,एवम वार्डवासी घुराउ राम साहू ,सज्जन यादव ,पूरन सिंह यादव ,संजय कवर ,इन्ना यादव ,नानू यादव ,शेखर सैनी,सुभाष चौहान बलेश्वर गुप्ता,रामा साहु,अनिता कंवर ,श्यामबाई कवर,लता तिवारी भी उपस्थित रहे।




