मदनपुर में दो करोड़ पचहत्तर लाख पचहत्तर हजार रुपए से नवीन तहसील कार्यालय भवन का होगा निर्माण …
अधिवक्ता देवनारायण राठौर ने बताया की नई तहसील के भवन निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। खरसिया विधानसभा के लोकप्रिय विधायक उमेश पटेल के सफल प्रयास ने छत्तीसगढ़ शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन, नया रायपुर अटल नगर, जिला रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ (अधोसंरचना विकास एवं पर्यावरण) उपकर निधि से स्वीकृति कर दिया है। जमीन का चयन पहले ही किया जा चुका है। ऐसे में अब नए तहसील के लिए भवन निर्माण का कार्य जल्द शुरू हो जाएगा।
तहसील का सारा कामकाज वर्तमान में जर्जर हो चुके भवन में एसडीएम तहसीलदार कार्यालय संचालित हो रहा है। नायब तहसीलदार खाद्य अधिकारी वैकल्पिक भवन में जगह की कमी के चलते अधिकारियों, कर्मचारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। साथ ही तहसील में अपने विभिन्न कार्यों के लिए जाने वालों को भी परेशानी उठानी पड़ रहा था।
खरसिया विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल ने लोगों के मांगो को ध्यान में रखते हुए हुए हो रहे असुविधा को दूर करने के लिए वित्तीय वर्ष 2023-24 में छत्तीसगढ़ (अधोसंरचना विकास एवं पर्यावरण) उपकर निधि से जिला रायगढ़ अंतर्गत संयुक्त तहसील कार्यालय खरसिया (तहसील कार्यालय खरसिया, अनुविभागीय अधिकारी (रा) कार्यालय, उप पंजीयक कार्यालय, उप कोषालय कार्यालय, सहायक खाद्य अधिकारी कार्यालय एवं डाक घर) के भवन निर्माण हेतु लोक निर्माण विभाग (भ / स) संभाग रायगढ़ के प्राक्कलन अनुसार राशि रूपये 275.75 लाख (रू. दो करोड़ पचहत्तर लाख पचहत्तर हजार मात्र) की स्वीकृति प्रदान कराएं है।
इनमें एसडीएम कार्यालय, एसडीएम न्यायालय, तहसीलदार कार्यालय एवं न्यायालय तथा राजस्व विभाग,
अधिवक्ताओं के लिए बार रुम अन्य कर्मचारियों और अभिलेखों के लिए सर्वसुविधायुक्त युक्त कक्ष बनाए जाएंगे।