
श्रीमद्भागवत कथा में विधायक उमेश पटेल ने व्यासपीठ से लिए आशीर्वाद,श्रद्धा और एकता का उमड़ा जनसैलाब

रायगढ़/सहसपुरी। ग्राम सहसपुरी में चल रहे संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह के पांचवें दिन श्रद्धा, भक्ति और आध्यात्मिक उत्साह का ऐसा संगम देखने को मिला जिसने पूरे ग्राम को भक्ति रस से भर दिया। कथा पांडाल में आज वातावरण इतना पवित्र और भावनाओं से ओत-प्रोत था कि श्रद्धालु भक्ति गीतों की धुन पर झूम उठे।

इस पावन अवसर पर खरसिया विधायक उमेश पटेल ने कथा स्थल पहुंचकर व्यासपीठ पर विराजमान पंडित पंकज तिवारी जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया।
https://x.com/umeshpatelcgpyc/status/1985034719378255911?t=qQac9A-D0kl8gbCyEos6kQ&s=19
ग्रामवासियों और कथा समिति के पदाधिकारियों ने भी विधायक का आत्मीय स्वागत किया। विधायक पटेल ने कहा,
“श्रीमद्भागवत कथा केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि समाज को जोड़ने, संस्कार और मानवीय मूल्यों को जागृत करने का एक महान माध्यम है।”
उन्होंने आयोजन समिति को इस सुंदर आध्यात्मिक प्रयास के लिए बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन ग्रामीण जीवन में नई चेतना और सद्भाव का संचार करते हैं।
https://www.youtube.com/live/NzrLgcCmpmE?si=oT9QwIB7hIxtPv0A
कथावाचक पंडित पंकज तिवारी जी महाराज ने कथा के पांचवें दिवस पर श्रीकृष्ण लीला, गोवर्धन पूजा, और सुदामा चरित्र जैसे भावपूर्ण प्रसंगों के माध्यम से श्रद्धालुओं को भक्ति, मित्रता और त्याग का गूढ़ संदेश दिया। भक्ति संगीत और श्रीकृष्ण-सुदामा की झांकी ने उपस्थित जनसमूह की आंखों को नम कर दिया।

कार्यक्रम में भारी भीड़ उमड़ी रही। महिला मंडल, युवक-युवतियां, वरिष्ठ नागरिक और ग्रामवासी बड़ी श्रद्धा के साथ कथा श्रवण में लीन रहे। विधायक उमेश पटेल ने कथा के बाद ग्रामवासियों से आत्मीय भेंट किए।

कथा का समापन दो दिन बाद पूर्णाहुति और भव्य भंडारे के साथ होगा। आयोजन समिति ने समापन दिवस पर अधिक से अधिक श्रद्धालुओं से उपस्थिति की अपील की है ताकि सभी मिलकर इस भक्ति पर्व का आनंद ले सकें।
कथा सुनने का फल
एक सप्ताह में श्रीमद्भागवत कथा श्रवण से वही फल प्राप्त होता है जो गंगा स्नान, तीर्थ यात्रा, यज्ञ और तपस्या से भी …
जो व्यक्ति श्रद्धा से कथा सुनता है, उसके जीवन से
पाप मिटते हैं, भक्ति प्रकट होती है और अंत में परम मोक्ष की प्राप्ति होती है।




