
कमला को डौकी कहने की मामुली कहासुनी बना हत्या का कारण…

मिली जानकारी के अनुसार खरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम पामगढ़ मे कार्तिक पटैल के परिवार के महिला का पिछले दिनों स्वर्गवास हो गया था जिसको लेकर परिवारजन गंगा जा रहे थे जिसके कारण चहल पहल गांव के गली में था इसी बीच राम मंदिर के सामने श्याम लाल पटैल डाक घर के पास बैठे महादेव,गौरी पटैल,सुमन पटैल,भूषण पटैल थे।

गाँव गवाई छत्तीसगढ़ मे दादा-पोती के मध्य हंसी ठीठोली मे सुवारी,डौकी कहते सुने ही होगे।
दादी ने चर्चा के दौरान बताया कि इसके पूर्व भी हंसी मजाक ठिठोली महादेव किया करते थे गांव के नाते रिश्ते में दादा लगते थे।परन्तु ना जाने समय ऐसी क्या करवट ली कि अपने सामने बेटी को डौकी कहते सुन पिता गौरी शंकर को नागवर गुजरा और बौखला गया। अपने दोनो साथियों के साथ धक्का मुक्की करते मारपीट बढ़ने लगा तब रमेश राठिया के घर तरफ मृतक भागने लगा तो अरोपित जमीन पर पटक कर हाथ लात मुक्के से मारपीट करने लगे जिससे गम्भीर से महादेव घायल हो गया।
उपरोक्त घटनाक्रम की जानकारी लगते ही परिजन छुडाकर घर ले गए शरीर मे दर्द की शिकायत पर परिजनों ने वाहन व्यवस्था कर उपचार हेतु खरसिया सिविल हास्पिटल लेकर गए तब तक देर हो चुका था और सिविल हास्पिटल के डॉक्टरों ने जांच पड़ताल के उपरांत बताएं कि महादेव का मृत्यु हो चुका है। मृतक के परिजनों ने खरसिया थाना प्रभारी सुम्मत राम साहू को उपरोक्त घटनाक्रम की जानकारी देते हुए सूचना दर्ज कराया।

थाना प्रभारी मृतक के परिजनों की सूचना को पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा एडिशनल एसपी लखन पटले को अवगत कराते हुए मिलें दिशानिर्देश पर ग्राम पामगढ़ पहुंच आरोपितों के पता तलाश पर जुटे ही थे कि निमिषा पाण्डेय एसडीओपी के सफल मार्ग दर्शन मे सुम्मत राम साहु खरसिया थाना प्रभारी के टीम को मुखबिर सूचना मिला कि आरोपित भूषण पटैल,सुमन पटैल गाँव से 9-2-11 होने की फिराक में है जिन्हें पकड़ने मे खरसिया पुलिस को सफलता मिला वहीं मुख्य आरोपीत गौरी शंकर की पता तलाश जारी है…



