विविध खबरें

कवर्धा से लखनऊ जा रही बस पलटी,तीन की मौत…

शहडोल । एमपी के शहडोल जिले में बड़ा हादसा हुआ है। शहडोल जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र के पतखई घाट में देर रात यात्री बस पलट गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि तीन लोगों की मौत हो गयी। यह बस छत्तीसगढ़ के कवर्धा से लखनऊ जा रही थी। भोरमदेव ट्रेवेल्स की यात्री बस पतखई घाट से नीचे गिर गई, जिससे बस में सवार तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, हादसे में 36 लोग घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायल लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। इनमें पांच की हालत नाजुक बताई जा रही है। मामले की जानकारी लगते ही शहडोल कलेक्टर वंदना वैद्य भी मौके पर पहुंची और लोगों से बात की है। घटना सिंहपुर थाना क्षेत्र के पतखई घाट में घटी है। देर रात अनियंत्रित होकर यह बस पलट गई है।

मृतक : बस में सवार यूपी के 36 वर्षीय नादिर खान, 12 वर्षीय महिमा कश्यप और एक 55 वर्षीय वृद्ध की मौके पर मौत हो गई है। इस बस दुर्घटना में 36 यात्री घायल हुए हैं, जिसमें 10 घायलों को जिला अस्पताल में और 26 घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घायलों में पांच की हालत ज्यादा नाजुक बताई जा रही है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!