
पुसौर के तेतला मार्ग अटल आवास के पास 48 पाव देशी प्लेन शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार…..
स्कुटी में शराब परिवहन कर रहे युवक से 10 लीटर महुआ शराब की जप्ती….
रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर पुसौर पुलिस द्वारा थाना प्रभारी उप निरीक्षक गिरधारी साव के नेतृत्व में लगातार जुआ एवं अवैध शराब पर कार्रवाई की जा रही है । कल दिनांक 03.03.2022 को रात्रि गस्त दौरान पुलिस टीम द्वारा ग्राम घुघवा में दो जुआ फड पर 10 आरोपियों को जुआ खेलते पकड़ा गया था । आरोपियों से 13,650 रूपये नकदी की जप्ती कर आरोपियों पर 13 जुआ एक्ट की कार्रवाई की गई है ।
इसी क्रम में आज दिनांक 04.03.2022 को पुसौर पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर तेतला मार्ग अटल आवास के पास अवैध शराब बिक्री के लिये पैदल शराब लेकर जा रहे आरोपी प्रमोद सिंह चौहान पिता जीवन सिंह चौहान उम्र 46 वर्ष सा0 मिडमिडा बाजार पारा चौकी जूटमिल जिला रायगढ के पास से 48 पाव देशी प्लेन शराब कीमती 3,840 रूपये की जप्ती की गई है ।
वहीं आज दोपहर मुखबिर सूचना पर पुसौर बाजार चौक नाकेबंदी कर पल्सर वाहन में शराब परिवहन कर रहे आरोपी अजय निषाद पिता रेशम लाल निषाद उम्र 29 वर्ष सा0 चांदमारी रायगढ़ को पकड़ा गया है । आरोपी से 10 लीटर महुआ शराब कीमती 1000 रूपये एवं प्लेजर स्कुटी क्र CG13-H-8469 कीमती 10000 रूपये की जप्ती की गई है । आरोपियों पर पृथक-पृथक धारा 34(2)59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर रिमांड बाद जेल वारंट प्राप्त होने पर स्टाफ आरोपियों को जेल दाखिल करने रवाना किया गया है ।
शराब रेड कार्रवाई में थाना प्रभारी पुसौर उप निरीक्षक गिरधारी साव, सहायक उप निरीक्षक कमल राजपूत, आरक्षक संदीप कुमार भगत, अमर कुमार खुंटे, विक्रम सिदार, प्यारे लाल साहू शामिल थे ।