छत्तीसगढ़रायगढ़

बरमकेला के पड़कीडीपा में चोरी के बाद पकड़े जाने के डर से आरोपी युवक घर में लगाया आग….

आरोपी से चोरी किये बर्तनों की बरामदगी, आगजनी और चोरी के अपराध में आरोपी को भेजा गया रिमांड…..

रायगढ़ । आज दिनांक 04.03.2022 को #बरमकेला पुलिस द्वारा मकान में चोरी और आगजनी के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । आरोपी से मकान से चोरी किया हुआ कांस के बर्तनों की जप्ती की गई है । आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।

घटना के संबंध में ग्राम पड़कीडीपा निवासी होरीलाल सोनी (उम्र 32 वर्ष) दिनांक 04.03.2022 को थाना बरमकेला में रिपोर्ट दर्ज कराया कि बडे भाई राम प्रसाद सोनी के पुत्री के शादी कार्यक्रम में शामिल होने घर में ताला लगाकर 13 फरवरी 2022 को परिवार सहित रैरूमा धरमजयगढ़ गया था। दिनांक 26/02/2022 को साला पडकीडीपा घर चोरी होने और अज्ञात व्यक्ति द्वारा आग लगा देने की जानकारी दिया । तब आकर देखा अज्ञात चोर घर से कांस का 02 नग थाली, 01 नग लोटा, 03 नग कटोरी, 02 TV (एक बिगडा हुआ, एक सही ) को कोई चोर चोरी कर ले गया था और चोर द्वारा घर में आग लगाने से बच्चों का 03 नग सायकल, एक सिलिंग फैन और एक टेबल फैन पूरी तरह जल गया था । अज्ञात आरोपी पर थाना बरमकेला में अप.क्र. 86/2022 धारा 457, 380,436 IPC का अपराध दर्ज कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी में लिया गया । इसी दरम्यान मुखबिर से जानकारी मिली कि गांव का फागूलाल सिदार उर्फ फगनू नशे का आदी है, रात को गांव में घूमता रहता है । बरमकेला पुलिस द्वारा संदेही को पूर्व में 03 बार चोरी के मामलों में चालान किया गया है, मुखबिर की सूचना सही प्रतीत होने की अंदेशा पर फागूलाल सिदार को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया । संदेही फागूलाल सिदार पुलिस को गुमराह करने की हर कोशिश किया पर नाकाम रहा । पुलिस की कड़ी पूछताछ पर फागूलाल सिदार गांव के मकान में चोरी करना स्वीकार किया और पकड़े जाने के डर से घर में आग लगाना बताया । आरोपी के मेमोरंडम पर कांस की थाली, बर्तन जुमला कीमती 25,000 रूपये की जप्ती की गई है । आरोपी फागूलाल सिदार उर्फ फगनू पिता गोपाल सिदार उम्र 30 वर्ष निवासी पड़कीडीपा थाना बरमकेला को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।

माल मुल्जिम की पतासाजी में थाना प्रभारी बरमकेला एल.पी. पटेल, प्रधान आरक्षक शंभू पाण्डेय, कन्हैया चौहान, नंदकुमार चौहान की अहम भूमिका रही है ।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!