एन एच 49 सड़क निर्माणाधीन है राहगीर सावधानी बरते...
श्री महावीर ट्रांसपोर्ट कोरबा के चालक ने उपेक्षा पूर्वक वाहन चलते हुए सी जी 11एएफ9203 प्लेटिना मोटर साइकिल सवार संजय उराँव और 22वर्षीय सुकमति उराँव के साथ 07 वर्षीय शालू को चपेट मे ले लिया।
घटना की सूचना मिलते 108के चालक और खरसिया पुलिस घटनास्थल पहुंच प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चपले मे किए जाने के उपरांत
बेहतर उपचार के लिए जिला मेडिकल कॉलेज भेजा गया इस बीच नियती को कुछ और मंजूर हो चला था
डॉक्टरो ने घायल संजय और सुखमती उपचार कर पाते इसके पूर्व सांसो ने जीवन का साथ छोड़ चला, मृतकों का शव पोस्टमार्टम के लिए… गम्भीर रुप से घायल 07वर्षीय शालु जीवन और मृत्यु के बीच हास्पिटल में संघर्ष कर रही है।
परिजनों ने दर्ज करायाFIR
चन्द्र कुमार भगत पिता श्याम लाल भगत ग्राम मिडमिडा ने सूचना दर्ज कराया कि संजय उरांव पिता जोहर साय उरांव उम्र 35 वर्ष निवासी ठुसेकेला चौकी खरसिया एवं मेरी बहन सुकमति उरांव पिता सुभाष उरांव उम्र 22 वर्ष निवासी जाम टिकरा चौकी जुटमिल का निवासी
जो अपने मोटर सायकल क्रमांक CG 11 AF 9203 प्लेटिना से ठुसेकेला से जामटिकरा जा रहे थे मोटर सायकल संजय उरांव चला रहा था पीछे में सुकमति उरांव और सालू उरांव बैठे थे कि जैसे ही चपले काजूबाडी के पास पहुचे थे कि रायगढ की ओर से आ रही ट्रक क्रमांक CG 15 DH 5529 के चालक द्वारा तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुये लाकर ठोकर मार दिया ।
वाहन को खरसिया पुलिस कब्जे में ले ,अपराध पंजीबद्ध कर फरार वाहन चालक की पतातलाश किया जा रहा है।
आए दिन दुर्घटना होते चला जा रहा है और स्वामी लापरवाही पूर्वक दुर्घटनाग्रस्त वाहन को एन एच 49 सड़क पर ही छोड़ चले जाते हैं जिससे राहगीर हो रहे हैं हलकान… ऐसे वाहन स्वामी पर भी हो मामला दर्ज