खेल को खेल भावना से ही खेले – मंत्री उमेश पटेल
आज खरसिया के ग्राम मदनपुर में क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन मैच में शामिल होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
इस दौरान विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्राफी प्रदान कर उन्हें बधाई एवं आयोजकों को शुभकामनाएं दी
पुलिस टीम ग्रामीण युवकों के साथ खेल भावना के अनुरूप खेले जाने चुटकी लेते हीं
उपस्थित जन समुदाय ठहाके लगते ही खुशनुमा माहौल …
खरसिया पुलिस ने प्रस्तुत किया सामुदायिक पुलिसिंग का श्रेष्ठ उदाहरण मंत्री पटेल ने की सराहना
रेंज आईजी रतनलाल डांगी ने रायगढ़ प्रवास के दौरान खरसिया में पुलिस और पब्लिक के बीच ऐसा सामंजस्य हो कि कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या को पुलिस के सामने बेहिचक रख सके। इन्हीं भावनाओं को मूर्त रूप देते हुए खरसिया पुलिस टीम ने ग्रामीणों के साथ क्रिकेट मैच का आयोजन आपसी सामंजस्य का बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत करने पर उच्चशिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने खरसिया पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा किए
रविवार को ग्राम मदनपुर में 10 जनवरी से प्रारंभ हुई क्रिकेट स्पर्धा का समापन फाइनल मैच में खरसिया पुलिस की टीम-11 के साथ डीसीसी खरसिया का मुकाबला हुआ, जिसमें डीसीसी ने बाजी मारी। पुलिस-11 उपविजेता रही, वहीं सह उपविजेता ग्राम फरकानारा की टीम रही। विजेताओं को मंत्री उमेश पटेल, पंचायत सरपंच पदाधिकारियों संहित वरिष्ठ नेताओं के हाथों पुरस्कार वितरण किया गया
मदनपुर प्रीमियर लीग के लिए कुल 58 टीम ने मैच खेला। वहीं आयोजन की सफलता के लिए नवीन गुप्ता, उमेश चौहान, संतोष निषाद, इंद्रदेव सिदार, शंभू यादव, आनंद यादव एवं समस्त ग्रामवासियों का सराहनीय योगदान रहा…