कलेक्टर सिंह ने गौठानों में वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन व विक्रय की जानकारी ली। उन्होंने समितियों में कम्पोस्ट का भंडारण व विक्रय बढ़ाने के निर्देश दिए। शहरी गौठानों में गोबर खरीदी व वर्मी कम्पोस्ट की नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश उन्होंने सभी एसडीएम को दिए। उन्होंने कहा कि शहरी गौठानों में गोबर क्रय तथा कम्पोस्ट निर्माण व विक्रय की पूरी जानकारी व्यवस्थित रूप से उपलब्ध हो तथा संबंधित हितग्राहियों का नियमित रूप से समय पर भुगतान किया जाए। गौठानों में मल्टी एक्टीविटी सेंटर संचालन के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने ग्रामीण औद्योगिक केन्द्रों के साथ महिला समूहों द्वारा तैयार उत्पादों को सी-मार्ट में विक्रय के लिए भेजने के निर्देश दिए।
कलेक्टर भीम सिंह ने वन अधिकार पत्र वितरण के लिए स्कुटनी का कार्य एसडीएलसी कमेटी से एक सप्ताह के भीतर पूर्ण कर जिला कमेटी को अनुमोदन के लिए भेजने के निर्देश सभी एसडीएम को दिए। उन्होंने सड़क निर्माण की स्वीकृति व उन पर चल रहे कार्यों के प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने पीडब्लूडी तथा एडीबी के द्वारा बनाए जा रहे सड़कों की जानकारी ली। उन्होंने निर्माण कार्य में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखते हुए समय-सीमा के भीतर काम पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान सड़कों में आवागमन के लिए भी समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश कलेक्टर श्री सिंह ने निर्माण एजेंसी के अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर सिंह ने खनिज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले में अवैध रेत उत्खनन पर नियमित कार्यवाही जारी रहनी चाहिए। साथ ही रेत की कीमतों पर लगातार निगरानी रखने के निर्देश देते हुए कहा कि बाजार में रेत निर्धारित कीमतों पर उपलब्ध हो यह सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर श्री सिंह ने मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना का किसानों के बीच व्यापक प्रचार-प्रसार कर उन्हें वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करने के लिए कहा। उन्होंने सभी एसडीएम से नगरीय निकाय व ग्राम पंचायतों में राजीव युवा मितान क्लब के गठन की कार्यवाही जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री एस.जयवर्धन, सीईओ जिला पंचायत डॉ.रवि मित्तल,अपर कलेक्टर श्री आर.ए.कुरूवंशी सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
लॉ एण्ड आर्डर की भी हुई समीक्षा
कलेक्टर सिंह ने आज पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के साथ सभी एसडीएम व एसडीओपी की बैठक लेकर जिले में लॉ एण्ड आर्डर व्यवस्था की समीक्षा की। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जिले में लॉ एण्ड आर्डर की व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए प्रशासन तथा पुलिस दोनों का समन्वयपूर्वक कार्य करना आवश्यक है। इसके लिए सभी एसडीएम एवं एसडीओपी आपसी तालमेल से समस्या का समाधान बेहतर तरीके से किया जा सकता है। इस दौरान उन्होंने सभी एसडीएम को अपने क्षेत्रों में होने वाली ऐसी समस्याएं अथवा मुद्दे जिससे लॉ एण्ड आर्डर प्रभावित होने की स्थिति निर्मित होती है, उनका पूर्व आंकलन करने के निर्देश दिए, जिससे उन समस्याओं का पहले ही निराकरण किया जा सके, ताकि लॉ-एण्ड आर्डर प्रभावित होने जैसी स्थिति न बनें। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री मीणा ने धरमजयगढ़ के सीमावर्ती क्षेत्र में मवेशी तस्करी के मामलों को रोकने के लिए विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।