छत्तीसगढ़रायगढ़

रिक्त शासकीय भूमि की नीलामी के लिये 27 जनवरी तक दावा आपत्ति आमंत्रित

रायगढ़ । नजूल अधिकारी रायगढ़ द्वारा जारी सूचना के अनुसार रायगढ़ के चांदमारी सामुदायिक भवन से लगकर, सर्किट हाउस उर्दना रोड में नजूल शीट नंबर 69, प्लाट नंबर 20 रकबा 600 वर्गफुट भूमि, षडग़ी कालोनी हरे कृष्ण कुटीर से लगकर नजूल शीट नंबर 70, प्लाट नंबर 07 रकबा 1188 वर्गफुट भूमि, चांदमारी स्कूल के सामने नजूल शीट नंबर 70, प्लाट नंबर 07 रकबा 2064 वर्गफुट भूमि,  चांदमारी स्कूल के सामने नजूल शीट नंबर 70, प्लाट नंबर 07 रकबा 4410 वर्गफुट भूमि, चांदमारी सामुदायिक भवन से लगकर, सर्किट हाउस उर्दना रोड में नजूल शीट नंबर 69, प्लाट नंबर 20 रकबा 910 वर्गफुट भूमि को खुली नीलामी के तहत आबंटन किये जाने आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया है।

उक्त संबंध में यदि किसी हितबद्ध पक्षकार अथवा कोई भी व्यक्ति को किसी प्रकार की आपत्ति हो तो वे अपना दावा-आपत्ति न्यायालय नजूल अधिकारी, रायगढ़ में सुनवाई तिथि 27 जनवरी 2021 को पूर्वान्ह 11 बजे तक स्वयं अथवा अपने अभिभाषक के द्वारा उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते है। उक्त निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आपत्ति/दावा पर विचार नहीं किया जायेगा तथा प्रकरण में अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!