छत्तीसगढ़
राज्यपाल ने की यूक्रेन में फंसे विद्यार्थियों के सकुशल घर वापसी की कामना
रायपुर । राज्यपाल अनुसुईया उइके ने यूक्रेन में युद्ध के कारण बिगड़ते हालात को देखते हुए भारतीय विद्याथिर्यों के सकुशल घर वापसी की कामना की है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इसके लिए लगातार प्रयास कर रही है और विद्यार्थियों को विशेष विमानों से वापस भी लाया जा रहा है। राज्यपाल उइके ने राज्य सरकार से भी यूक्रेन में फंसे छत्तीसगढ़ के विद्यार्थियों की सकुशल वापसी के लिए केंद्र सरकार से समन्वय कर प्रयास तेज करने को कहा है।
छत्तीसगढ़ के विद्यार्थियों से संपर्क कर उन्हें सरकार के कैम्प ऑफिस व सहायता केंद्रों के बारे में जानकारी दी जाए।